पर्यावरण को स्वच्छ रखने के 5 बेहतरीन टिप्स

पर्यावरण की देखभाल करना बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। इसके लिए आपको अपने से जागरूकता दिखाना पड़ता है। तो आइए जानें पर्यावरण को स्वच्छ रखने के 5 बेहतरीन टिप्स के बारे में। (Image Credit : Market Business News)

सफाई करें

अपने आसपास के क्षेत्र को नियमित रूप से सफाई करें। ख़राब चीजों को फेंकने की बजाय, उन्हें सबसे नजदीकी कचरा डिब्बे में डालें। (Image Credit: Brush With Bamboo)

प्लास्टिक का इस्तेमाल कम करें

प्लास्टिक के इस्तेमाल को कम करें। प्लास्टिक के उपयोग को कम करने के लिए शॉपिंग बैग का इस्तेमाल करें और प्लास्टिक के प्रयोग से बचने के लिए स्टेनलेस स्टील बोतल का उपयोग करें। (Image Credit: The Guardian)

वाटर कंजर्वेशन

पानी का सही तरीके से उपयोग करने के लिए समय-समय पर उपायोग करना बंद करें। बर्शन के पानी को  करने के लिए बरसात के पानी को इकट्ठा करें इससे पानी की बचत होगी। (Image Credit: Berkey Water Filter)

ट्री प्लांटिंग

ट्री प्लांटिंग के माध्यम से वातावरण को स्वच्छ बनाया जा सकता हैं। वृक्ष पूरी तरह से प्राकृतिक वातावरण को शुद्ध करते हैं और शांति पैदा करते हैं। (Image Credit: House Beautiful)

पौधों की देखभाल

पेड़-पौधों का बचाव करने से हवा की शुद्धि बढ़ती है। नियमित रूप से पौधों को लगाएं और उन्हें बचाने के लिए हर एक क्षेत्रों की देखभाल करें। (Image Credit: Gardening Know How)