जानें ब्लैक हेड्स हटाने के 5 बेहतरीन टिप्स

ब्लैक हेड्स की समस्या‌ सभी को होती है।‌ यह एक आम समस्या है। तो आइए जानें ब्लैक हेड्स हटाने के 5 बेहतरीन टिप्स के बारे में। (Image Credit: 100% pure)

नियमित साफ-सफाई करें

अपने चेहरे को हर दिन नींबू के रस या किसी अलोवेरा जेल से साफ करें। इससे चेहरे के ज्यादा तेल का अक्सर निकल जाता है जिससे ब्लैक हेड्स की समस्या कम होती है। (Image Credit: BeBeautiful)

एक्सफोलिएशन

हफ्ते में एक बार त्वचा की एक्सफोलिएशन करने से चेहरे के डेड सेल्स साफ होती हैं और ब्लैक हेड्स की समस्या कम होती है। एक्सफोलिएशन के लिए तुलसी के दूध या नीम के पेस्ट का उपयोग कर सकते हैं। (Image Credit: BeBeautiful)

फेस मास्क और फेस पैक

नियमित रूप से मल्टानी मिट्टी, चांदी का चिकना अथवा मुल्तानी मिट्टी, गुलाब जल और नींबू का रस मिलाकर बनाए गए फेस मास्क का उपयोग करें। इससे चेहरे की चमक बढ़ती है और ब्लैक हेड्स कम होते हैं। (Image Credit: Femina.in)

स्टीमिंग (भाप देना)

हफ्ते में एक या दो बार चेहरे को भाप देने से ब्लैक हेड्स को सही से हटाया जा सकता है। भाप लेने से त्वचा के खुले पोर्स खुल जाते हैं और इससे ब्लैक हेड्स आसानी से निकल जाते हैं। (Image Credit: Sugar Cosmetics)

सही तरीके से मेकअप निकालें

मेकअप के बाद, रात को बिलकुल सही तरीके से और पूरे मेकअप निकालें। इससे चेहरे पर जमा कचरे और रसायनिक पदार्थों को हटाया जा सकता है, जो ब्लैक हेड्स के कारण बनते हैं। (Image Credit: BeBeautiful)