जानें चेहरे से ऑयल हटाने के 5 बेहतरीन टिप्स

ऑयली स्किन होना आज के जनरेशन में एक आम समस्या है।‌ हर कोई इससे छुटकारा पाना चाहता है। तो आइए जानें चेहरे से ऑयल हटाने के 5 बेहतरीन टिप्स के बारे में। (Image Credit: Pinterest)

फेस पैक

नियमित रूप से मल्टानी मिट्टी, नीम, मेथी और हल्दी जैसे प्राकृतिक चीज़ों से बने फेस पैक का उपयोग करें। ये आपके त्वचा के ऑयल को सोख लेता हैं और चेहरे को ताजगी देते हैं। (Image Credit: Adobe Stock)

नियमित फेस वॉश

अपने चेहरे को दिन में कम से कम दो बार फेस वॉश से धोएं। फेस वॉश से त्वचा से ज्यादा ऑयल को निकालने में मदद मिलेगी। अपने त्वचा टाइप के अनुसार एक उपयुक्त फेस वॉश का चयन करें। (Image Credit: The Times of India)

सही आहार

अपने आहार में ऑयल और ऑयल से बनी चीजों की मात्रा कम करें। ताज़ा फल, सब्जियां, दालें, और अन्य प्रोटीन और विटामिन से भरपूर आहार लेने से त्वचा की सेहत बेहतर होती है। (Image Credit: Adobe Stock)

ऑयल-फ्री मॉइस्चराइज़र

ऑयल-फ्री या ऑयल-कंट्रोल मॉइस्चराइज़र का उपयोग करें। यह आपके चेहरे को तरोताजा और ऑयल फ्री बनाएं रखने में मदद करता है और त्वचा को नमी प्रदान करता है। (Image Credit: The Healthy)

ओवरनाइट ट्रीटमेंट

रात में चेहरे पर ऑयल-अब्सर्बिंग फेस पॉउडर लगाकर सोएं। यह आपके चेहरे के ऑयल को सोख लेगा और चेहरे को ताजगी देने में मदद करेगा। (Image Credit: Adobe Stock)