गर्दन की जमी मैल को दूर करने के लिए आजमाएं यह 5 टिप्स

गर्दन की जमी मैल को साफ़ करना आसान नहीं होता है। तो आइए जानें गर्दन की जमी मैल को दूर करने के लिए  5 टिप्स के बारे में। (Image Credit: Jagran)

नियमित स्नान

रोजाना नहाना से गंदे जगहों को साफ़ रखने में मदद करता है। गर्म पानी और साबुन के साथ गले को धोएं, और साफ़ पानी से धो लें। (Image Credit: Adobe Stock)

नींबू का रस

नींबू गले के दागों को हटाने में मदद करता है। एक नींबू का रस निकालकर उसे गले पर लगाएं और 10 मिनट तक रहने दें। फिर गर्म पानी से धो लें। (Image Credit:Navbharat Times)

घरेलू उपाय

दूध और गुलाब जल का मिश्रण बनाकर गले पर लगाने से भी दागों का दूर करने में मदद मिल सकता है। यह बहुत ही आसान तरीका है। (Image Credit:The Altitude store)

स्क्रबिंग

सप्ताह में एक बार, हल्के से स्क्रबिंग ब्रश या गर्म पानी में नमक मिलाकर गले को साफ करें। स्क्रबिंग से अनचाहे कालेपन को दूर कर सकते हैं। (Image Credit: Good Housekeeping)

स्क्रबिंग मास्क

स्क्रबिंग मास्क का इस्तेमाल करने से जमें हुएं मैल को दूर किया जा सकता है। इससे आप घर पर भी कर सकते हैं और पार्लर में भी कर सकती हैं। (Image Credit: HerZindagi)