5 ऐसी ब्रा जो हर लड़की के पास होने चाहिए

हमारे कपड़े और हमारे लुक्स पर बहुत बार हमारे अंडर गारमेंट्स से ज्यादा फर्क पड़ता है इसलिए हमें हर तरह के ब्रा को अपने पास रखना चाहिए जिससे कभी भी जरूरत पड़े तो हम निसंकोच होकर कोई भी कपड़े पहन सके ( image credit- cash karo.com)

स्पोर्ट ब्रा

पुश अप ब्रा का प्रयोग हम कोई भी फिजिकल एक्टिविटीज करते समय कर सकते हैं, जैसे जिम, योगा, एक्सरसाइज, साइकिलिंग, दौड़ना आदि इन सभी उदाहरणों में हम स्पोर्ट्स ब्रा का प्रयोग कर सकते हैं जिसे हमें उस सभी चीज करने में कोई दिक्कत ना हो और हमारे ब्रेस्ट पर कोई फर्क ना पड़े ( image credit- Premier man)

स्टिक ऑन ब्रा

स्टिक ऑन ब्रा केवल पृष्ठ पर चिपकता है, जिससे हम कोई भी बैकलेस और स्टैपलर्स कपड़े पहन सकते हैं इसमें आगे की तरफ गम लगा होता है जो अच्छे से चिपक जाता है, हैवी ब्रैस्ट वालों को इसका प्रयोग कम से कम करना चाहिए ( image credit- bras N things)

ट्यूब ब्रा

ट्यूब ब्रा का प्रयोग हम बैकलेस और सट्रेपलेस कपड़ों में आराम से कर सकते हैं इसे हैवि ब्रेस्ट मैं भी पहना जा सकता है, इसके पीछे सपोर्ट हुक्क होता है, अगर इसके पीछे की स्ट्रैप ट्रांसपेरेंट हो तो एक और नया लुक देती है जिसमें आप सभी तरह के कपड़ों को पहन सकते हैं( image credit- cashkaro.com)

सट्रेपलेस ब्रा

सट्रेपलेस ब्रा का प्रयोग हम ज्यादातर ऑफ शोल्डर हो या पतली ट्रिप वाले कपड़े पर कर सकते हैं ट्रांसपेरेंट स्ट्रिप से ज्यादा अच्छा होता है क्योंकि ट्रांसपेरेंट स्ट्रिप थोड़े दिन बाद पीले पड़ने लगते हैं ( image credit- cashkaro.com)

पुश अप ब्रा

पुश अप ब्रा हमारे ब्रेस्ट को एक अच्छा लुक देता है और बहुत से कपड़ों में यह फिगर अच्छा बनाता है पुश अप ब्रा पैडैड और नॉन पैडैड दोनों प्रकार के होते हैं जिस वजह से इसे अपने अनुसार ले सकते हैं( image credit-Zalando.com