जानें स्प्लिट एंड्स से बचने के 5 तरीके क्या हैं

स्प्लिट एंड्स तब होते है जब आपके बाल रूखे और कमजोर हो जाते है और फिर सिरों से टूटने लगते हैं। आइए जानते हैं स्प्लिट एंड्स से बचने के कुछ तरीकों को। (Image Credit : SpotboyE)

Hair

महिलाएं अपने स्प्लिट एंड्स बालों से बहुत परेशान रहते है। और स्प्लिट एंड्स आपके बालों को बर्बाद कर देते है। वह बालों को रूखा, बेजान और मूल रूप से डेड बना देते है। और हम में से कोई नहीं चाहता की हमारा बाल ऐसे हो जाए। (Image Credit : Vogue India)

Apply Hair Masks

अपने बालों में नारियल तेल, शहद और एवोकैडो जैसे पौष्टिक तत्वों से बने हेयर मास्क लगाएं। वे आपके बालों को मॉइस्चराइज़ करने में मदद कर सकते हैं। (Image Credit : Evalectric)

Trimming Your Hair

नियमित रूप से बालों का ट्रिमिंग करना स्प्लिट एंड्स को हटाने का एक प्रभावी तरीका है और स्वस्थ बालों के ग्रो को बढ़ावा देने में मदद कर सकता है। इसलिए अपने बालों को रेगुलर ट्रिमिंग करें। (Image Credit : Hair Salon)

Proper Hair Oiling

बालों में तेल लगाना बहुत जरूरी होती है। क्योंकि बालों में तेल न लगाने से बाल सुखी हो जाती जिसके कारण बालों स्प्लिट एंड होने लगती है और तेल नहीं लगाने से बालों को पोषण भी नहीं मिलती है। इसलिए अपने बालों में नियमित रूप से तेल लगाइए। (Image Credit : BeBeautiful)

Drink Lots Of Water

पानी का सेवन भरपूर मात्रा में करें। यह आपके शरीर को हाइड्रेट रखता है। पानी हमारे पूरे शरीर के लिए ही बहुत जरूरी होती है। और हाइड्रेट रहने से बीमारियों की समस्या नहीं होती है इसलिए भरपूर पानी का सेवन करें। (Image Credit : Medical News Today)

Avoid Heat Styling

हीट स्टाइलिंग टूल्स से बचें क्योंकि ये आपके बालों को काफी ज्यादा नुकसान पहुंचा सकते हैं और इस वजह से आपके बालों में स्प्लिट एंड्स भी होते हैं। इसलिए स्ट्रेटनर, हेयर ड्रायर अन्य हीटिंग चीजों का बालों में इस्तेमाल बिल्कुल न करें। (Image Credit : All Things Hair)