Bad Days Tips: बुरे दिनों में खुद से कैसे डील करें

लाइफ में हर समय एक जैसा नहीं रहता है। इसमें उतार-चढ़ाव आते रहते हैं। कुछ दिन हमारा अच्छा व्यतीत होता है लेकिन कुछ खराब जाते हैं। हम बुरे दिनों से अपनी जिंदगी डिफाइन नहीं कर सकते हैं। आइये जानते हैं इनसे कैसे डील किया जाए (Image Credit: Freepik)

चीजों को पर्सनली ना लें

अगर किसी ने आपसे कुछ कहा है या आपके साथ किया है और उसकी वजह से आपका दिन खराब हो गया तो उन चीजों को अपने ऊपर मत ले। दूसरों के इमोशंस को खुद पर हावी मत होने दे।(Image Credit: Freepik)

पॉजिटिव चीजों पर ध्यान दें

बुरे दिनों पर उन चीजों पर ध्यान दें जो अब तक आपने पॉजिटिव हासिल की हैं। इससे आपके अंदर अच्छे दिनों की उम्मीद पैदा होगी।(Image Credit: Freepik)

किसी के साथ बात करें

अगर आप का समय अच्छा नहीं चल रहा है तो आप अपनी बातें किसी के साथ शेयर कर सकते हैं। इससे आपका मन हल्का होगा और आपके अंदर बेहतर की उम्मीद जागेगी। (Image Credit: Freepik)

फिर से शुरुआत करें

जिंदगी में जब भी आपको रिसेट होने की जरूरत पड़े तो आपको जरूर कर लेना चाहिए। (Image Credit: Freepik)

मनपसंद चीज करें

आप कोई भी ऐसी चीज कर सकते हैं जो आपको अच्छी लगती है जैसे म्यूजिक सुनना, नैप, किताब पढ़ना या फिर आप अकेले समय व्यतीत कर सकते हैं। (Image Credit: Freepik)