Social Anxiety के ये लक्षण आपके लिए बुरे हो सकते हैं

सोशल एंग्ज़ाइटी में आपको जब कोई भी सोशल सिचुएशन सामने आती है तो आप घबराने लग जाते हैं। आपको डर लगे लग जाता है। इससे आपकी डेली लाइफ में भी खलल पड़ता है। आइये जानते हैं कि ऐसे कौन से बिहेवियर हैं जो इसका कारण बनते हैं-(Image Credit: Freepik)

लोगों के बीच नहीं जाना

यह सोशल एंग्ज़ाइटी का लक्षण हो सकता है कि जब आप लोगों को भी जाना पसंद नहीं करते हैं क्योंकि आपके वहां जाने से डर लगता है।(Image Credit: Freepik)

अकेले रहना

आप अपना ज्यादा समय अकेले ही व्यतीत करते हैं। इससे आपको अन्य समस्याएं भी हो सकती हैं।(Image Credit: Freepik)

आंखों में देखकर बात नहीं करना

आप आंखों में देखकर बात नहीं करते हैं क्योंकि आपके अंदर कॉन्फिडेंस की कमी होती है।(Image Credit: Freepik)

बोलने से पहले बहुत ज्यादा सोचना

आप बोलने से पहले बहुत ज्यादा सोचने लग जाते हैं कि शायद मैं कुछ गलत ना बोल दूं या लोग मुझे जज कर न लें।(Image Credit: Freepik)

नेगेटिव बातें सोचना

आप लोगों के बीच जाने से बचते हैं क्योंकि आप दिमाग में पहले से ही इतने बुरी चीज सोच लेते हैं जिससे आप डर जाते हैं।(Image Credit: Freepik)

शर्मिंदगी का डर

आपके अंदर शर्मिंदगी का डर होता है कि मैं कुछ गलत ना करूं। इसलिए आप कुछ बोलते ही नहीं हैं।(Image Credit: Freepik)

एक्सप्लोर नहीं करते

आप ज्यादा चीजों को एक्सप्लोर नहीं करते हैं और हमेशा उन्हें जगह या लोगों के भी जाना पसंद करते हैं जिन्हें आप अच्छे से जानते हैं।(Image Credit: Freepik)