Egg On Hair: बालों में अंडे लगाएंगे तो होंगे ये फायदे

अंडा तो हम खाते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि अंडे को बालों पर भी लगा सकते हैं और अंडे के हमारे बालों के लिए अनेक प्रकार के फायदे हैं तो आइये जानते हैं अंडे बालों में लगाने के क्या-क्या फायदे होते हैं। (Image Credit : PressWire 18)

Give Moisture To Your Hair

अंडे में बहुत से विटामिन और अनेक प्रकार के पोषक तत्व मौजूद होते हैं जो कि बालों को मॉइश्चर प्रदान करते हैं और रूखापन दूर करते हैं साथ ही साथ बालों को स्मूथ और सिल्की बनाता है। (Image Credit : Femina.in)

Hair Growth

अंडे में प्रचुर मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है जो कि बालों को पोषण प्रदान करता है और जिसके कारण बालों का ग्रोथ बहुत ही जल्दी होने लग जाता है। बालों को बढ़ने के लिए अंडा लगाएं। (Image Credit : BeBeautiful)

Natural Conditioner

अंडे में अनेक तरह के ऐसे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो कि अंडे को एक नेचुरल कंडीशनर बनाता है और अंडा लगने से आपके बाल कंडीशन होते हैं साथ ही साथ सिल्की और स्मूथ बन जाते हैं।(Image Credit : The Daily Meal)

Boost Hair Growth

अंडे में मौजूद पोषक तत्व बालों की हैल्थ के लिए बहुत ही लाभकारी साबित हो सकते हैं और यह बालों को स्ट्रॉन्ग रखने में भी बहुत सहायक होते हैं साथ ही साथ बालों को मजबूती प्रदान करते हैं।(Image Credit : www.gnttv.com)

Curb Hair Loss

अंडे में मौजूद पोषक तत्व बालों को मजबूती प्रदान कर बालों का झड़ना रोकते हैं और साथ ही साथ बालों की ग्रोथ में भी बहुत सहायक हैं। बाल झड़ रहे हों तो अंडे को जरूर अपने बालों में लगाएं। (Image Credit : Asianet Newsable)