Applying Eggs On Hair

खुबसूरती चेहरे से तो झलकती ही है और साथ ही बालों भी खूबसूरती का अहम हिस्सा है। इसलिए हमे अपने त्वचा के साथ बालों का भी अच्छे से ध्यान रखना चाहिए। लंबे और घने बालों की चाहत तो सब को होती है। (Image Credit : Healthline)

जानें बालों में अंडा लगाने के क्या फायदे हैं

लेकिन कुछ स्वस्थ समस्याओं, धूल और प्रदूषण गंदगी के कारण बाल झड़ना, बेजान और रूखे हो जाते है ऐसे में आप घर के ही खाने के समान अंडा को यूज कर सकते है अपने बालों पर। अंडा सिर्फ स्वस्थ के लिए नहीं बल्कि बालों के लिए भी बहुत फायदेमंद होते है। आइए जानते हैं बालों में अंडा लगाने के फायदे को। (iStock)

Balance Hair Sebum

अंडे विशेष रूप से योक्क रक्त को बढ़ाने, बालों के विकास को बढ़ावा देने और स्कैल्प को हाइड्रेटेड रखने में मदद कर सकते हैं। और यह आपके बालों को रूखेपन से भी छुटकारा देगा। (Image Credit : Biovene Barcelona)

Eggs Condition Your Hair

अंडे विटामिन बी का एक बहुत ही अच्छा स्रोत हैं जो बालों की बनावट और मजबूती के लिए महत्वपूर्ण होते हैं। (Image Credit : wikiHow)

Eggs Stimulate Hair Growth

अंडे में प्रोटीन की मात्रा होती है जो बालों के ग्रोथ को बढ़ावा देने और बालों को मजबूत बनाने में मदद कर सकता है। (Image Credit : iDiva)

Eggs Moisturise Your Hair

अंडे में मौजूद विटामिन बालों को मॉइस्चराइज़ करने में और बालों के विकास को बढ़ावा देने में मदद कर सकते हैं। (Image Credit : BeBeautiful)