स्किन फास्टिंग के क्या फ़ायदे हैं?
आजकल के लाइफस्टाइल में मेकअप का इस्तेमाल बहुत बढ़ गया है। महिलाएं पूरा स्किनकेयर रूटीन फॉलो करती हैं जिसमें कितने ही प्रोडक्ट एक साथ अप्लाई किए जाते हैं। इन प्रोडक्ट्स के स्किन पर दुष्प्रभाव भी पड़ते है। स्किन फास्टिंग इन्हीं दुष्प्रभावों को कम करने का तरीका है जिसमें हम कोई रूटीन नहीं फॉलो करते। (Image Credit: PInterest)