Hair Growth: बालों को बढ़ाना चाहते हैं तो करें इन तेलों का इस्तेमाल

तेल हमारे बालों की ग्रोथ और हमारे बालों को मजबूती प्रदान करते हैं साथ ही साथ तेल हमारे बालों के लिए एक अमृत समान होते हैं। तेल लगाने से हमारे बालों को बहुत फायदा होता है। तो आइये जानते हैं ऐसे तेल के नाम जो हेयर ग्रोथ में बहुत सहायक होते हैं। (Image Credit : Harper's Bazaar)

Coconut Oil

नारियल का तेल तो हम सभी ने कभी न कभी अपने बालों के लिए इस्तेमाल किया ही किया है क्योंकि नारियल तेल हमारे बालों के लिए बहुत अच्छा होता है क्योंकि इसमें फैटी एसिड और कई तरह के विटामिन पाए जाते हैं जो बालों को मजबूती प्रदान कर उनकी ग्रोथ के लिए सहायक हैं। (Image Credit : Sitara Foods)

Bhringraj Oil

भृंगराज का तेल भी बालों के लिए बहुत लाभकारी माना जाता है यह स्कैल्प और बालों की रूट तक ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाता है जिससे की हेयर ग्रोथ बहुत जल्दी से होने लग जाती है। (Image Credit : Patrika)

Tea Tree Oil

टी ट्री के तेल का भी नाम आपने सुना होगा इस में मौजूद होता है एंटी माइक्रोबियल और एंटीबैक्टीरियल गुण जो की बालों के लिए बहुत ही गुणकारी होता है और यह गुण बालों को आसानी से बढ़ने में मदद करते हैं। (Image Credit : BeBeautiful)

Onion Oil

प्याज का तेल बालों की ग्रोथ के लिए सबसे बेस्ट माना जाता है क्योंकि इसमें कुछ ऐसे गुण मौजूद होते हैं जो कि बालों की ग्रोथ को बढ़ते है और बालों की मजबूती प्रदान कर बालों का झरना रोकते हैं। (Image Credit : undefined.phothos)

Olive Oil

ऑलिव ऑयल फैटी एसिड से भरपूर होता है और इसमें मौजूद होता है एंटीऑक्सीडेंट गुण जो कि बालों की ग्रोथ को ग्रोथ को बहुत ही तेजी से बढ़ाता है। (Image Credit : GreenDNA)