Binge Eating के क्या कारण हैं?

साइकोलॉजिकल स्ट्रेस के कारण आजकल बिंज ईटिंग डिसऑर्डर लोगों में काफी बढ़ रहा है। इसमें व्यक्ति पेट भरा होने के बावजूद भी खाता रहता है जब तक उसे असहज महसूस न होने लग जाए। इसके मानसिक और शारीरिक प्रभाव देखने को मिलते हैं। आईए कारण जानते हैं (Image Credit: Freepik)

Dieting

कई बार लोग बिंज ईटिंग का शिकार तब भी हो जाते हैं जब वह बहुत ज्यादा डाइटिंग कर लेते हैं क्योंकि कैलोरी इनटेक कम होने के कारण उन्हें ज्यादा खाने का मन करता है। (Image Credit: Freepik)

Family History

कई बार बिंज ईटिंग डिसऑर्डर फैमिली हिस्ट्री में भी होने के कारण हो जाता है जैसे आपके दादा या पिता इस डिसऑर्डर से ग्रस्त थें। इससे आगे वाली जनरेशन में भी यह जा सकता है। (Image Credit: Freepik)

Brain Dysfunction

ब्रेन में डिस्फंक्शन होने के कारण आपका अपने दिमाग पर कंट्रोल नहीं रहता है जिस कारण आप बहुत ज्यादा खा जाते हैं। आपके ब्रेन केमिकल का स्तर नीचे गिर जाता है। (Image Credit: Freepik)

Depression

जिन लोगों को डिप्रेशन और स्ट्रेस रहता है उन्हें भी बिंज ईटिंग ट्रिगर हो सकता है। आपकी जिंदगी में कोई अगर ऐसा इंसिडेंट हो जाता है जिससे आपको स्ट्रेस जैसा महसूस होता है या फिर चाइल्डहुड बुलिंग भी कारण हो सकती है। (Image Credit: Freepik)

Lack Of Confidence

कुछ लोगों को अपने शरीर के प्रति कॉन्फिडेंस नहीं होता है उन्हें अपनी बॉडी को लेकर काफी निगेटिव विचार होते हैं। इससे भी यह डिसऑर्डर हो सकता है। (Image Credit: Freepik)