जानिए Burnout होने के ये कारण
जब कोई व्यक्ति इमोशनली, मेंटली और फिजिकली थकान महसूस करता है, उसमें काम करने की क्षमता नहीं बचती है। दूसरों की उसके प्रति अपेक्षा को भी वह पूरा नहीं कर पाता है। इसके साथ ही काम का बोझ बढ़ता रहता है। हर वक्त स्ट्रेस रहता है। इसे बर्नआउट कहते हैं। आईए जानते हैं कि इसके कारण क्या है