5 आदतें जो Ingrown Hairs का कारण बनती हैं

महिलाएं अक्सर इनग्रोन हेयर से परेशान रहती हैं क्योंकि यह वैक्स के बाद भी रिमूव नहीं होते हैं, आज हम जानेंगे कि इनग्रोन हेयर के क्या कारण हैं। चलिए जानते हैं- (Image Credit: Freepik)

Curly Hairs

जिन महिलाओं के करली हेयर्स होते हैं उन्हें भी उन्हें इनग्रोन हेयर की समस्या रहती है। जब इन्हें वैक्स किया जाता है तो यह नहीं निकलते हैं। यह भी एक कारण बन जाता है। (Image Credit: News18)

Frequent Shaving

ज्यादा जल्दी शेविंग करने से भी इनग्रोन हेयर की समस्या आ जाती है। इतने कम समय में बाल इतने ज्यादा ग्रो नहीं हुए होते हैं जिसके कारण वह शेव नहीं होते। (Image Credit: Freepik)

Dead Skin

स्किन के साथ लापरवाही और इसका ध्यान न रखने से भी इनग्रोन हेयर की समस्या आ जाती है। इसके साथ डेड स्किन बन जाती है जिसके कारण हेयर्स पूरी तरह से बाहर न आने के कारण रिमूव नहीं हो पाते। (Image Credit: Freepik)

Wrong Way of Using Hair Cream

हेयर क्रीम लगाने का एक तरीका होता है। इसे एक ही डायरेक्शन में लगाया जाता है। जब हम इसका गलत इस्तेमाल करते हैं तब भी बाल अच्छे से शेव नहीं हो पते जो इनग्रोन हेयर का एक कारण है। (Image Credit: Freepik)

Tight Clothing

जब हम बहुत ज्यादा टाइट कपड़े भी पहनते हैं तब भी हेयर ग्रोथ इतनी नहीं होती है। यह भी एक कारण है इन ग्रोन हेयर्स का इसलिए हमें ज्यादा टाइट कपड़े पहनने से परहेज करना चाहिए। (Image Credit: Freepik)