Celebrate Gender Neutral Diwali: एक दिवाली ऐसी भी

क्या आपने कभी जेंडर न्यूट्रल दिवाली के बारे में सुना है? अगर नहीं तो आज हम इसके बारे में बात करेंगे और आपको बताएंगे कि कैसे दिवाली के कामों में आप जेंडर इक्वालिटी को बढ़ावा दे सकते हैं। (Image Credit: Pinterest)

What is Gender Neutral Diwali?

जेंडर न्यूट्रल दिवाली एक ऐसा कॉन्सेप्ट है जिसमें हम दोनों जेंडर्स के कामों में बराबरी की बात करते हैं, ऐसा करने से किसी एक gender पर काम का बोझ नहीं पड़ेगा। आइये इसके बारे में अधिक जानते हैं। (Image Credit: Pinterest)

Diwali Cleaning

दिवाली में सबसे बड़ा काम सफाई का होता है। इसकी जिम्मेदारी हमेशा महिलाओं के हिस्से में आती है लेकिन जेंडर न्यूट्रल कॉन्सेप्ट कहता है कि दोनों जेंडर एक दूसरे की काम में सहायता करें।(Image Credit: Pinterest)

Diwali Expenses

दिवाली भारत के सबसे बड़े त्यौहारों में से एक है। इसे बहुत धूमधाम से मनाया जाता है जिसके कारण हमें भारी खर्चा भी उठाना पड़ता है लेकिन इसका बोझ सिर्फ मर्दों पर नहीं होना चाहिए। महिलाएं भी आर्थिक तौर पर अपना योगदान जरूर दें। (Image Credit: Pinterest)

Diwali Recipes

दिवाली के त्यौहार में घर पर अलग-अलग रेसिपीज बनती हैं। इसका बोझ सिर्फ महिलाओं पर होता है लेकिन मर्द एक नई शुरुआत कर इसमें महिलाओं का साथ दें। जरूरी नहीं है कि आपको सिर्फ खाना बना कर ही साथ देना है आप उनके साथ बातें कर उनका मन भी बहला सकते हैं। (Image Credit: Pinterest)

Diwali Decoration

डेकोरेशन भी दिवाली का एक इंपॉर्टेंट पार्ट है। यह सिर्फ घर की महिलाओं की जिम्मेदारी नहीं होती इसमें घर के मर्द जैसे पिता, भाई या पति या उनका साथ दे सकते हैं। (Image Credit: Pinterest)

Diwali Gifts

दिवाली के त्योहार के दौरान गिफ्ट लिए और दिए भी जाते हैं। अक्सर यह काम भी महिलाओं के हिस्से ही आता है। इस बार घर के पुरुष भी यह काम ट्राई करके देखें। (Image Credit: Pinterest)