इन घरेलू उपायों की मदद से कम हो सकते हैं डार्क सर्कल

आँखों के नीचे डार्क सर्कल सभी को कभी न कभी जरुर होते हैं। इसका प्रमुख कारण नींद की कमी, एलर्जी, डिहाईड्रेसन और उम्र बढ़ती उम्र आदि होते हैं। यह डार्क सर्कल्स दिखने में बहुत ही बुरे लगते हैं तो आइये जानते हैं कि कौन से घरेलू उपाय डार्क सर्कल्स को कम कर सकते हैं।(Image Credit-Only my health)

ठंडी सिकाई करें

ठंडी सिकाई जैसे ठंडा खीरे का टुकड़ा, ठंडे टी बैग या ठंडे पानी में भिगोया हुआ साफ कपड़ा लगाने से अस्थायी रूप से स्वेलिंग कम हो सकती है और आंखों के आसपास की स्किन में कसाव आता है। ऐसा लगातार लरने से डार्क सर्कल कम हो जाते हैं।(Image Credit-TV9Bharatvarsh)

पर्याप्त नींद

डार्क सर्कल को कम करने के लिए पर्याप्त गुणवत्ता वाली नींद लेना आवश्यक है। रोजाना रात में 7-9 घंटे की नींद जरुर लें।क्योंकि इसका बसे बड़ा कारण नींद की कमी ही होती है।(Image Credit-Nyumi)

आलू के टुकड़े का उपयोग करें

आलू में नेचुरल ब्लीचिंग एजेंट होते हैं जो डार्क सर्कल को हल्का करने में मदद करते हैं। आलू के टुकड़े या रस को डार्क सर्कल वाली जगह पर लगाएं और 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें।(Image Credit-Her Zindagi)

टमाटर का रस इस्तेमाल करें

टमाटर का रस और नींबू का रस बराबर मात्रा में मिलाएं और इसे डार्क सर्कल पर लगाएं। इसे 10-15 मिनट तक लगा रहने दें, फिर धो लें। टमाटर के रस में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो स्किन को गोरा करने में मदद करते हैं।(Image Credit-Healthshots)

गुलाब जल उपयोग करें

एक कॉटन पैड को गुलाब जल में भिगोकर अपनी बंद पलकों पर लगभग 15 मिनट के लिए रखें। गुलाब जल का आरामदायक प्रभाव होता है और यह डार्क सर्कल को कम करने में मदद करता है।(Image Credit-Style craze)

बादाम का तेल उपयोग करें

सोने से पहले अपनी आंखों के नीचे की त्वचा पर बादाम के तेल की कुछ बूंदों से धीरे-धीरे मालिश करें। बादाम का तेल विटामिन ई से भरपूर होता है और स्किन को मॉइस्चराइज और पोषण देने में मदद करता है।(Image Credit-Kama Ayurveda)

टी बैग्स इस्तेमाल करें

इस्तेमाल किए गए टी बैग्स को ठंडा कर लें और उन्हें लगभग 15 मिनट तक आंखों पर रखें। चाय में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट सूजन और डार्क सर्कल को कम करने में मदद करते हैं।(Image Credit-Amar ujala)

धूप से सुरक्षा करें

धूप का चश्मा पहनें और अपनी आंखों के आसपास की नाजुक स्किन पर सनस्क्रीन लगाएं ताकि धूप के संपर्क में आने से उस एरिया का कालापन और अधिक गहरा न हो।(Image Credit-Nai Duniya)