दिवाली के लिए इनडोर और आउटडोर सजावट के लिए जानिए टिप्स

दिवाली का त्यौहार आने ही वाला है उम्मीद है कि सबने इसकी तैयारी शुरू कर दी होगी इसके साथ ही आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप घर की बेसिक चीजों से सजावट कर सकते हैं। यह सजावट सुंदर भी लगेगी और आपको ज्यादा पैसे भी खर्च करने नहीं पड़ेगें। (Image Credit: Pinterest)

दीया

सबसे पहले आप अपने घर को दियों से सजा सकते हैं इन्हें बाहर भी अच्छे से रख सकते हैं और घर के अंदर भी। आजकल ऑनलाइन और मार्केट में काफी डिजाइंस के दिए उपलब्ध है आप उन्हें सजावट के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। (Image Credit: Pinterest)

रंगोली

रंगोली दिवाली की शान होती है आप इसे अपने घर के एंट्रेस पर भी बना सकते हैं इसके साथ आप इस आंगन में भी कर सकते हैं। इसके आसपास आप दिए भी रखें इससे आपकी रंगोली और निखर कर आएगी(Image Credit: Learn Kolam)

फूल

फूलों की सजावट दिवाली के अवसर पर बहुत अच्छी लगती है आप रंग-बिरंगे फूलों से अपना घर सजा सकते हैं ऐसे घर में अच्छी महक भी आएगी और घर सुंदर भी लगेगा। (Image Credit: Pinterest)

इलेक्ट्रिक लाइट

दिए के साथ आप घर में इलेक्ट्रिक लाइट्स भी जरूर लगाए मार्केट या ऑनलाइन बहुत सारी इलेक्ट्रिक लाइट्स उपलब्ध है आप रंग बिरंगी या फिर अलग-अलग रंगों के मिश्रण की लाइट को एक साथ लगा सकते हैं।(Image Credit: Unsplash)

कैंडल

अगर आपको कैंडल ज्यादा पसंद हैं तो आप इसके साथ भी घर की सजावट कर सकते हैं। आप घर में अलग-अलग जगह पर कैंडल्स के साथ डिजाइन बनाकर उन्हें भी रख सकते हैं और इसे आप स्टैंड पर भी रख सकते हैं।(Image Credit: Pinterest)