जानिए अपने माइंड को डिटॉक्स करने के कुछ तरीके

मानसिक सेहत का ध्यान रखने के लिए अपने माइंड लो डिटॉक्स करना बहुत जरूरी है ताकि आपके विचारों और भावनाओं में स्पष्टता आ सकें। चलिए जानते हैं कि कैसे आप अपने माइंड को डिटॉक्स कर सकते हैं?

Self Talk

खुद के साथ अच्छी बातें करने से आपका मन शांत होता है और नकारात्मक विचार आपके मन से निकल जाते हैं।

Forgiveness

खुद को और दूसरों को माफ़ करना बहुत जरूरी है। जब तक आप अपने मन में से शिकायतों को दूर नहीं करेंगे तब तक आप शांत नहीं हो पाएंगे।

Mindfulness

अपने माइंड को डिटॉक्स करने के लिए माइंडफुलनेस एक्टिविटीज करना बहुत जरूरी है जैसे योग, मेडिटेशन और ब्रीदिंग टेक्निक्स आदि।

Emotional Support

अपनी भावनाओं को समझने के लिए इमोशनल सपोर्ट बहुत जरूरी है। इससे आपके मन में स्पष्टता आती है।

Nature

प्रकृति के साथ जुड़ने से आप अपने विचारों को समझने लगते है जिससे फालतू बातें आपके माइंड को छोड़ देती हैं।

Digital Detox

जब आप सोशल मीडिया छोड़कर खुद के साथ बैठना शुरू करते हैं तब भी आपका मन डिटॉक्स होता है।

Journaling

जब आप अपने विचारों को लिखना शुरू करते हैं तो इससे आपको मेंटल क्लेरिटी मिलती है कि आप असलियत में क्या चाहते हैं।