Different Styles Of Saree

साड़ी भारत के ट्रेडिशन और कल्चर को दर्शाती है। हर महिला साड़ी में काफी ज्यादा खूबसूरत लगती है। साड़ी के कई अलग स्टाइल होते हैं जो हर तरह के अवसर पर पहने जाते हैं और एक अलग लुक मिलता है।(Image Credit: Pinterest)

Kanchipuram Silk Saree

कांचीपुरम साड़ी जिसे काँजीवरम साड़ी भी कहा जाता है, जो तमिलनाडु के कांचीपुरम मे मिलता है। तमिलनाडु, केरल, करनाटक और आंध्र प्रदेश की महिलाएँ इसे शादी या बड़े अवसर पर पहनती हैं। (Image Credit: Pinterest)

Banarasi Saree

बनारसी साड़ी वाराणसी मे बनाया जाता है। यह साड़ी ट्रेडिशनल इंडियन कल्चर का एक प्रतीक है और यह भारत की बेहतरीन साड़ी मे से एक है। यह साड़ी गोल्ड और सिल्वर ब्रोकेड या जरी, बढ़िया सिल्क और बढ़िया कढ़ाई के लिए जानी जाती है। (Image Credit: Pinterest)

Bandhani Saree

बांधनी एक तरह का टाई-डाई कपड़ा है जिसे नाखूनों से कई छोटे बाइन्डिंग से डिजाइन को तैयार किया जाता है। बांधनी शब्द संस्कृत के वर्बल रूट बंध से लिया गया है। (Image Credit: Pinterest)

Kasta Saree

कासता साड़ी एक तरह का साड़ी ड्रेपिंग है जो महाराष्ट्र मे पहने धोती की तरह दिखता है। कासता शब्द का अर्थ है जिस सारी को पीछे के तरफ लेना। यह सारी सिंगल 9 यार्ड कपड़े से पहनी जाती है जिसे नौवारी भी कहा जाता है जिसका अर्थ है 9 यर्ड्स। (Image Credit: Pinterest)

Lehenga Style Saree

लहंगा स्टाइल साड़ी एक मॉडर्न गारमेंट है जो ट्रेडिशनल और लहंगा चोली को ब्लेन्ड करता है। यह साड़ी 4.5 मीटर या 5.5 मीटर लंबा होता है। यह साड़ी को पहनने के लिए प्लीटस ना बनाके बस उसे सिम्पल तरीके से ड्रैप करना होता है। (Image Credit: Pinterest)