Pink Glow: चेहरे पर पिंक ग्लो लाने के लिए करें ये काम

हर कोई खूबसूरत और ग्लोविंग स्किन पाना चाहता है। लेकिन यह किसी के लिए भी आसान नही होता है। लड़कियां अक्सर अपने चेहरे पर पिंक ग्लो पाना चाहती हैं और बहुत सारे उपाय भी करती हैं लेकिन बहुत ही मुस्किल से आता है। आइये जानते हैं पिंक ग्लो पाने के कुछ आसान उपाय- (Image Credit-Femina.in)

स्किनकेयर वाला रुटीन बनाएं

एक ऐसा स्किनकेयर वाला रुटीन बनाकर रखें जिसमें सफाई, टोनिंग, मॉइस्चराइजिंग और आपकी स्किन को धूप से प्रोटेक्शन मिल सके। अपनी स्किन टाइप के लिए सूटेबल प्रोडक्ट्स चूज़ करें और एंटीऑक्सिडेंट, हाइलूरोनिक एसिड और विटामिन सी जैसे इंग्रीडिएंट्स को शामिल हों। (Image Credit-Her Zindagi)

पर्याप्त नींद लें

रोज 7-9 घंटे की अच्छी नींद लें। प्रॉपर रेस्ट करें जिससे आपकी बॉडी को रिपेयर और रिनोवेट होने का टाइम मिलता है और आपकी स्किन हेल्दी नज़र आती है।(Image Credit-NBT)

फेस मास्क यूज करें

अपनी स्किन पर न्यूट्रीशन देने वाले फेस मास्क लगाएं करें जो फेस के ग्लो को बढ़ाते हैं। गुलाब जल, एलोवेरा, या विटामिन सी जैसे इंग्रीडिएंट्स वाले फेसमास्क ढूंढें, जिससे आपकी स्किन को हाइड्रेटेड रखने में आराम मिल सके और फेस ग्लो बढ़ाने में हेल्प मिल सके।(Image Credit-HealthunBox)

नेचुरल ब्लश लगाएं

फेस पर पिंक ग्लो बढ़ाने के लिए अपने गालों पर हल्का गुलाबी ब्लश लगाएं। नेचुरल लुकिंग फ्लश के लिए इसे आराम से लगाएं और अच्छी तरह धीरे से ब्लेंड करें।(Image Credit-iDiva)

चेहरे की मालिश करें

ब्लड सर्कुलेशन को इंप्रूव करने और चेहरे को नेचुरल शाइन देने के लिए धीरे _धीरे से अपने चेहरे की मसाज करें।आप अपनी उंगलियों या जेड रोलर जैसे चेहरे की मालिश करने वाले टूल्स का यूज़ कर सकते हैं।(Image Credit-UthaPatakChanel.Blogspot)

धूप के संपर्क से बचाएं

स्किन को हार्मफुल यूवी रेज से प्रोटेक्ट करने के लिए हाई एसपीएफ वाला ब्रॉड-स्पेक्ट्रम सनस्क्रीन यूज़ करें। धूप से प्रोटेक्शन आपकी स्किन को समय से पहले बूढ़ा होने और डैमेज से प्रोटेक्ट करने में हेल्प करती है।(Image Credit-ABP News)