अपने त्वचा को टाइट करने के लिए करें ये योगासन

आजकल समय से पहले चेहरे पर झुरियां आ जाती है, त्वचा ढीली होने लगती है, यह सब समस्या से महिलाएं बहुत परेशान होने लगती है। त्वचा का ढीले होने का सबसे बढ़ा कारण खराब खान-पान, धूम्रपान, शराब की लत आदि होती हैं। (Image Credit : Times Now)

Yoga For Skin

ऐसे में आप अपने त्वचा को टाइट करने के लिए कुछ योगासन कर सकते हैं। आइए जानते है कुछ योग के बारे में जो त्वचा को टाइट बना सके। (Image Credit : Filmfare.com)

Bhujangasana

भुजंगासन चेहरे की ढीली त्वचा को टाइट करने के लिए एक बेहतरीन आसन में से एक है। यह आसन रीढ़ को भी मजबूत बनाता है। यह आसन को कोबरा पोज भी कहा जाता है। आप अपने स्किन को टाइट करने के लिए यह आसन जरूर करें। (Image Credit : iStock)

Sarvangasan

यह आसन आपके फेस में होने वाली एक्ने और पिंपल्स से छुटकारा दिलाती है। और ये आसन आपकी त्वचा को हेल्दी बनाए रखने में लाभदायक है। अपने स्किन टाइट बनाने के लिए यह आसन जरूर करें। (Image Credit : Republic World)

Bakasana

यह आसन करने से शारीर लचीली बनती है और साथ ही आपके त्वचा पर कसावट भी लाती है। बाल बकासन नियमित रूप से करने से आपकी रिंकल्स और पिंपल्स भी नहीं होगी। (Image Credit : Shvasa)

Halasana

यह आसन शरीर की बेहतरी के साथ त्वचा की एजिंग को भी कम करने में प्रभावी है। ये आसन करने से एंजिंग कम होती हैं और त्वचा टाइट होती है। (Image Credit : HealthShots)

Face Yoga

अपने त्वचा को टाइट बनाने के लिए फेस योग करें। यह योग करने से आपके गाल भरने के साथ चेहरे पर कसावट भी होती है। इसके लिए आप चेहरे से पाउट बनाएं और हवा भरने का अभ्यास करें। (Image Credit : Twitter)