Advertisment

Life Over After 30: क्या 30 के बाद लाइफ खत्म हो जाती है?

लाइफ आपके ऑफिस का कोई प्रोजेक्ट नहीं है जिसे एक तारीख से पहले पूरा करना है। यह बहुत ही अनप्रिडिक्टेबल है। आपको पता नहीं कब मौका मिल जाए और आप अपने सपनों की जिंदगी जीना शुरु कर दें।

author-image
Rajveer Kaur
New Update
life ove rafter 30

Does Life Over After 30 (Image Credit: Pinterest)

Life Over After 30: प्रकृति ने हमें बहुत ही खूबसूरत चीज 'लाइफ' गिफ्ट की है। कई बार हमें जिंदगी जीने का मकसद बहुत देर बाद समझ आता है, क्योंकि कोई जीना सिखाता ही नहीं है। लेकिन अगर आ जाए तो इससे सुन्दर कोई बात नहीं। समाज में हर चीज़ की उम्र डिफाइन की गई जिसमें ज़िन्दगी ज़ीने की भी उम्र तय की हुई है। जिस कारण बहुत लोग ज़िन्दगी जीते नहीं, बस सारी उम्र रिग्रेट में बैठे रहते हैं। सचाई बिलकुल ऐसी नहीं है जब भी मौका मिले आप तब से ही जिंदगी जीना स्टार्ट कर दीजिए।

Advertisment

Life Over After 30: क्या 30 के बाद लाइफ खत्म हो जाती है?

लाइफ को जीने के 2 तरीके है। कुछ लोग सिर्फ जिंदगी काट रहे होते हैं और कुछ लोग जिंदगी का पूरा आनंद लेते हैं। ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कि इन लोगों को जिंदगी में कोई मुसीबत नहीं आती। पहली बात यह है कि जिंदगी जीने की कोई उम्र नहीं है। आप लाइफ के किसी भी फेज में अपनी ख्वाहिशों को पूरा कर सकते हैं। जिस भी उम्र में जिंदगी में मौका मिले उसे छोड़िए मत। बस जिंदगी जीने की दौड़ में शामिल हो जाइए। 

लाइफ जीने की कोई डेडलाइन नहीं

Advertisment

लाइफ आपके ऑफिस का कोई प्रोजेक्ट नहीं है जिसे एक तारीख से पहले पूरा करना है। यह बहुत ही अनप्रिडिक्टेबल है। आपको पता नहीं कब मौका मिल जाए और आप अपने सपनों की जिंदगी जीना शुरु कर दें। इसलिए आशा मत छोड़िए। हमेशा आशावादी रहें, चीजें अपने आप होती जाएगी। आपको लगेगा कि मैंने अपने 20 में ट्रैवलिंग और पार्टी नहीं की। दोस्त नहीं बनाएं तो 30 में शुरू कर दीजिए। अगर 30 में भी नहीं कर पाएं रहे हैं तो 40 आपके लिए हाथ खोल कर खड़ा है।

जिंदगी काटिए मत जीना शुरु कीजिए

कई लोग ऐसे होते हैं जो रिसोर्सेस होने के बावजूद भी जिंदगी को इंजॉय नहीं करते। उनके अंदर नेगेटिविटी भरी होने के कारण वह सिर्फ जिंदगी को काट रहे होते हैं। आप सुबह उठें, दिन में एक समय ऐसा डिसाइड कीजिए जिसमें सिर्फ आप अपनी मर्जी का कुछ करेंगे। लाइफ अपने आप बदलना शुरू हो जाएगी। आपको ज्यादा एफर्ट करने की जरूरत नहीं, अगर आप चीजों को लेकर उत्साहित ही नहीं होंगे तो जिंदगी में मजा नहीं आएगा। लाइफ में कभी भी एक्साइटमेंट खत्म नहीं होनी चाहिए जिस दिन आपकी जिंदगी में यह चीज खत्म हो गई तो जिंदगी जीने का मजा ही किरकिरा हो जाएगा।

Advertisment