Dupatta Draping Style

शादी में लहंगा तो हर लड़की पहनती है लेकिन दुपट्टा के जरिए उसके लुक को बदलना काफी कम लोग को आता है। यहा कुछ ऐसे दुपट्टा पहनने का स्टाइल है जो आपके लुक को पूरी तरीके से बदलने मे मदद करेगा। (Image Credit: Pinterest)

One Side

आप अपने दुपट्टा को एक तरफ अपने कंधे पर रख सकते है। यह काफी सिम्पल लेकिन बेहतर लुक देगा। यह फॉर्मल ईवेंट के लिए बेहतर है। (Image Credit: Pinterest)

Saree Style

आप दुपट्टा को साड़ी के जैसा भी स्टाइल कर सकते है जिससे आपको लहंगा में साड़ी का लुक मिलेगा। इसे आप किसी ट्रडिशनल ईवेंट के लिए स्टाइल कर सकते हैं। (Image Credit: Pinterest)

Cape Style

आप दुपट्टा को केप स्टाइल में पहन सकते हैं जो काफी अलग और सुंदर लुक देगा। आप कंधों पर दुपट्टा को पहने और दोनों तरफ पिन करें। (Image Credit: Pinterest)

Belt Style

यह स्टाइल आपके पूरे लुक को बदलता है जो काफी खूबसूरत भी लगता है। आपको दुपट्टा को पहनने के बाद कमर में बेल्ट लगाना होगा। यह बेहतर लुक देने के साथ दुपट्टा को जगह में रखने मे भी मदद करता है। (Image Credit: Pinterest)

Two Dupatta Style

भारतीय दुल्हनों द्वारा यह दो दुपट्टा वाला स्टाइल सब्यसाची स्टाइल है। इसमे आप एक दुपट्टा को सर पर पहनते है और दूसरे दुपट्टा को साड़ी के तरह स्टाइल करते है। (Image Credit: Pinterest)