ऐसे मेकअप प्रोडक्ट्स जो की महिलाओं को हमेशा अपने साथ कैरी करने चाहिए

कुछ मेकअप प्रोडक्ट्स ऐसे होते है जो की महिलाओं को हमेशा अपने पर्स में कैरी करना चाहिए क्योंकि वो मेकअप की चीजों की महिलाओं को कभी भी कहीं भी जरूरत पड़ सकती है तो आइए जानते है कुछ ऐसे मेकअप प्रोडक्ट्स जो की महिलाओं को हमेशा अपने साथ कैरी करना चहिए। (Image Credit : chegos.pl)

SPF Moisturizer

एसपीएफ मॉइश्चराइजर आपको हमेशा अपने साथ कैरी करना चाहिए क्योंकि यह आपको धूप से प्रोटेस्ट भी करता है और साथ ही साथ आपके स्किन को मॉइश्चराइज भी करता है और जब भी आप कहीं बाहर निकलते है तो कुछ समय बाद आपका स्किन ड्राई और रूखी हो जाती है तो मॉइश्चराइजर हमेशा करे। (Image Credit : Ubuy India)

BB Cream Or CC Cream

बीबी क्रीम यह सीसी क्रीम आप फाउंडेशन के बदले यूज कर सकते है अगर आप पार्टी फंक्शन यह कोई जरूर काम में हो और आपका मेकअप खराब हो गया हो तो आप झट से बैग से बीबी यह सीसी क्रीम निकाल कर मेकअप को रिटच दे पाएंगी। (Image Credit : Maybelline)

Face Powder

फेस पाउडर आपके मेकअप को सेट करता है और फिनिशिंग टच प्रदान करता है। जब भी आप बाहर हो तो आप तुरंत फेस पाउडर से अपने फेस को फिनिशिंग टच दे सकते है। तो फेस पाउडर को हमेशा अपने साथ कैरी करे। (Image Credit : Care To Beauty)

Blush

ब्लश आपके फेस पे वो प्यारा सा ग्लो लेकर आता है और आपके चीक्स को सुंदर सा रंग प्रदान करता है। ब्लश का कोई ऐसा शेड ले जो आपके स्किन के साथ सही जाए तो हमेशा अपने साथ ब्लश को कैरी करें। (Image Credit : Amazon.in)

Lipstick Or Lipgloss

लिपस्टिक यह लिपग्लॉस आपको हमेशा अपने बैग में कैरी करना चाहिए क्योंकि कुछ खाने यह पीने से कभी कबार लिपस्टिक यह लिपग्लॉस मिट जाता है तो जब भी आपको लिपस्टिक यह लिपग्लॉस लगाना होगा तो आप आसानी से लगा सकते है। (Image Credit : Sugar Cosmetics)

Eyeliner Or Kajal

काजल यह आईलाइनर आप हमेशा अपने साथ लेकर चलना चाहिए क्योंकि काजल कभी कभी फेल जाता है और काजल मिट जाता है तो अपने आंखों को फाइनल टच प्रदान करने के लिए काजल यह फिर आईलाइनर लेकर ही कही जाए। (Image Credit : Amazon.in)