Fashion Trends That Made A Comeback

फैशन हर समय बदलता है और कई चीजें ट्रेंड में आती हैं और एक समय बाद ट्रेंड से निकल भी जाती हैं। लेकिन ऐसे भी फैशन हैं जो काफी पहले पोपुलर था और आज के समय मे फिर से ट्रेंड मे आया है और लोग काफी पसंद भी करते हैं।(Image Credit: Pinterest)

Bell Bottom

1970 के समय बेल बौटम जीन्स फैशन मे आए थे जो 1960 मे यूनाइटेड स्टेट्स के नेवी के यूनिफॉर्म से ऑरीजीनेट हुए थे और 1960 से यह एक फैशन ट्रेंड बन गया जो आज के समय मे भी ट्रेंड मे है। (Image Credit: Pinterest)

Choker

यह सबसे पहले एनसियनट इजीपशियन द्वारा पहना जाता था और 19th सेंचुरी मे यूनाइटेड किंगडम की क्वीन एलेक्जेंडर ने अपने चोट को छुपाने के लिए इसे पहना था और आज यह फैशन ट्रेंड बन गया है। (Image Credit: Pinterest)

Fanny Pack

1980 या 1990 के समय मे फेनी पैक काफी पोपुलर था और कई लोग इसे पहनते थे। आज के समय मे यह फिर से ट्रेंड मे आया है जहां हर कोई फेनी पैक के साथ नजर आता है। (Image Credit: Pinterest)

High Waisted Jeans

हाई वेस्ट जीन्स 1940 के समय मे काफी पोपुलर था और यह फिर से ट्रेंड मे आया है जहां सभी लोग हाई वेस्ट जीन्स पहनते हैं और यह काफी कॉमफॉरटेबल भी है। (Image Credit: Pinterest)

Puff Sleeves

पफ स्लिव्स 1980 का पपुलर स्टाइल है जो फिर आज के समय मे फैशन ट्रेंड बना है। यह विंटेज लुक देता है और आज के फैशन वर्ल्ड मे यह 80s का टच भी देता है। (Image Credit: Pinterest)