काम हमारी पूरी जिंदगी नहीं, जानें कैसे?

आज के समय में बहुत सारे लोग अपने काम को सेल्फ वर्थ मानने लग जाते हैं लेकिन काम आपकी पूरी जिंदगी नहीं है। चलिए आज जानते हैं कि कैसे आप काम से अपनी सेफ वर्थ को अलग कर सकते हैं ।

Know Your Purpose

ऐसा करने के लिए आपको अपने परपज को खोजना होगा कि आप जिंदगी में असल में क्या करना चाहते हैं।

Find Your Interest

आप अपना इंटरेस्ट खोजना शुरू करें। इससे आप अपनी सेल्फ वर्थ को अपनी जॉब के साथ नहीं जोड़ेंगे बल्कि जिंदगी के अन्य पहलुओं को भी खोज करेंगे।

Learn New Things

हर दिन नई चीज़ सीखने की तरफ ध्यान दें। इससे आप खुद को सीमित नहीं करेंगे बल्कि अपने आप को नए मौके देते रहेंगे।

Mindfulness

माइंडफूलनेस एक्टिविटीज बहुत जरूरी है ताकि आप जीवन में शांति ला सके और खुद को किसी चीज के साथ जोड़ना बंद करें।

Work is Not Whole Life

आपको समझना होगा कि आपका काम आपकी पूरी जिंदगी नहीं है बल्कि यह सिर्फ आपके जीवन का हिस्सा है।

Work Life Balance

वर्क लाइफ बैलेंस जरूरी है ताकि आप जीवन के न्यू पहलूओ को भी एक्सप्लोर कर सके और अपने फैमिली के साथ अच्छे रिलेशन बना सकें।

Therapy

अगर आप अपने काम को अपनी सेल्फ वर्थ से जोड़कर देख रहे हैं और इससे खुद को अलग नहीं कर पा रहे हैं तो आप थेरेपी की भी मदद ले सकते हैं।