सर्दियों में पहनें ये पांच तरह के फुटवियर
मौसम के साथ स्टाइल में बदलाव आना शुरू हो गया है। अब हमें सर्दियों के हिसाब से कपड़े और शूज चाहिए। आज हम शेयर करेंगे स्टाइलिश फुटवियर जो आपकी विंटर आउटफिट्स को चार चाँद लगा देंगे। (Image Credit: Image Credit)
मौसम के साथ स्टाइल में बदलाव आना शुरू हो गया है। अब हमें सर्दियों के हिसाब से कपड़े और शूज चाहिए। आज हम शेयर करेंगे स्टाइलिश फुटवियर जो आपकी विंटर आउटफिट्स को चार चाँद लगा देंगे। (Image Credit: Image Credit)
विंटर स्लीपर्स ठंड से बचने के लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। यह काफी आरामदायक होते हैं। घर में पहनने के लिए बिल्कुल उचित फुटवियर है। (Image Credit: Image Credit)
Style After the age of 50
मिड कॉफ बूट्स विंटर लुक के परफेक्ट फुटवियर हैं। इसको आप स्किनी जींस, लेगिंग्स और अपरवियर में स्वेटर के साथ पहन सकते हैं। यह बूट्स वन पीस के साथ भी जा सकते हैं।(Image Credit: Image Credit)
विंटर में कैजुअल लुक के लिए स्नीकर्स एक बेस्ट ऑप्शन हैं। किसी भी तरह की लोवर और पेंट्स के साथ आप इसे पहन सकते हैं। स्कर्ट भी इसके साथ एक अच्छा ऑप्शन है। बिजनेस और फॉर्मल लुक के लिए इसे अवॉइड कीजिए।(Image Credit: Image Credit)
सर्दियों में आपके फुटवियर में स्लाउची बूट्स शामिल हो सकते हैं। कैजुअल लुक के लिए जीन या लेगिंग्स के साथ स्टाइल करना एक अच्छा ऑप्शन है। ड्रेस वगैरा के साथ लॉन्ग slouchy भी चूज़ करें।(Image Credit: Image Credit)
कॉम्बैट शूज काफी लंबे समय तक चलते हैं। इन्हें आप कई तरह की जींस के साथ पहन सकते हैं। इसके साथ लेदर जैकेट भी अच्छा ऑप्शन हो सकता है।(Image Credit: Image Credit)
{{ primary_category.name }}