Garba Dandiya Dress: गरबा और डांडिया में जरूर ट्राई करें ये ड्रेस

कल से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है और शारदीय नवरात्रि में दो चीजें बहुत ख़ास होती हैं। जगह-जगह पर होने वाला दुर्गा पूजा का आयोजन और गरबा और डांडिया नृत्य। इस दौरान लोग गरबा और डांडिया के लिए कुछ अलग तरह की पोशाक पहनना पसंद करते हैं। तो आइये देखते हैं लड़कियों के लिए गरबा और डांडिया के लिए कुछ बेस्ट ड्रेसेज-

Multicolor

यह लुक आपके फेस्टिव मूड को और भी बढ़ा सकता है मल्टी कलर लहेंगा चोली सिल्वर जूलरी के साथ इसे ट्राई करें।

Black And Multicolor

गरबा और डांडिया के लिए ब्लैक ड्रेस की तो बात ही कुछ अलग होती है आप कुछ इस तरह की मल्टी कलर और ब्लैक के कॉम्बिनेशन वाला लहेंगा और चोली कैरी करें। यह बहुत ही खूबसूरत दिखेगा।

Dark Blue

अगर आप डार्क कलर की ड्रेसेज पसंद करती हैं तो यह ड्रेस आपके लुक को बेहतर करने में आपकी पूरी मदद कर सकती है आप ऐसा कुछ लुक ट्राई कर सकती हैं।

White And Yellow

सफ़ेद और पीला बहुत ही खूबसूरत कॉम्बिनेशन है इस कलर में आप लहेंगा चोली कैरी करें यह आपके फेस्टिव मूड को कम्प्लीट करने में आपकी पूरी मदद करेगा।

Green And White

गरबा और डांडिया फक्सन के दौरान आप इस तरह का हर और सफ़ेद रंग का लहेंगा और चोली ट्राई कर सकती हैं इसके साथ ही आप कुछ सिल्वर जूलरी जरुर कैरी करें।

Orange and White

ऑरेंज कलर को वाइट के कॉम्बिनेशन के साथ लोग काफी ज्यादा पसंद करते हैं आप गरबा और डांडिया के लिए इस ड्रेस को जरुर ट्राई करें।

Blue And Pink

पिंक कलर लड़कियों को अक्सर पसंद होता है और इसके साथ अगर एक अच्छा कलर कॉम्बिनेशन मिले कुछ ब्लू जैसा तो बात ही अलग होती है। आप अपनी गरबा और डांडिया नाईट के लिए लहेंगा चोली और सृग वाली इस ड्रेस को एकबार जरूर ट्राई करें।

Multicolor

अगर आप मल्टीकलर की ड्रेस के साथ जाना चाहती हैं तो ये लहेंगा और चोली परफेक्ट है। फुल स्लीव डिजाइन इसे और भी परफेक्ट लुक दे रही है।

Blue And Cream Colore

ब्लू कलर और क्रीम कलर के कॉम्बिनेशन की तो बात ही कुछ और है यह अपने आप में बहुत ही खूबसूरत कॉम्बिनेशन है। यह गरबा और डांडिया के लिए एक परफेक्ट ड्रेस है।

Black And Orange

ब्लैक और ऑरेंज कलर एक बढ़िया कॉम्बिनेशन है गरबा और डांडिया के लिए आप इस सिंपल लहेंगा चोली के लुक को ट्राई कर सकती हैं।