Gifts For Festival: फ़ेस्टिवल के सीज़न पर क्या गिफ़्ट कर सकतें है जाने

फेस्टिवल का सीजन आ गया है। अब यहाँ पर हमें ढेरों गिफ्ट मिलेंगे वहीं हमें गिफ्ट देने भी है क्या आप भी सोन पापड़ी से कुछ अलग देना चाहते हैं? आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे गिफ्टिंग आईडिया जो आपकी मदद करेंगे -(Image Credit: Unsplash)

Electronic diyas

दिवाली का त्यौहार आ रहा है आप अपने प्रिय जनों को इलेक्ट्रिक दिया भी गिफ्ट कर सकते हैं यह भी एक बहुत सस्ता और अच्छा गिफ्ट हो सकता है। (Image Credit: Unsplash)

Sweets

भारत के अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग मिठाइयां बनती हैं और भारत के लोग मिठाइयों को बडे उत्साह से खाते हैं। आप अपने मनपसंद लोगों की उनकी मनपसंद मिठाई भी भेंट कर सकते हैं। (Image Credit: Unsplash)

Goodluck plant

आजकल गुड लक प्लाट देने का भी ट्रेंड शुरू हुआ है। आप इंटरनेट से इसे मंगवा सकते हैं जैसे लकी बैंबू, orchid स्नेक प्लांट, पीस लिली, मनी प्लांट आदि। (Image Credit: Unsplash)

God Idol

भगवान जी की मूर्ति सबसे बढ़िया ऑप्शन है आप त्योहारों के दिनों में अपने लोगों को गणेश जी की या फिर लक्ष्मी माता की पूजा मूर्ति भेंट में दे सकते हैं। (Image Credit: India Mart)

Magic Mug

यह भी एक बहुत सुंदर ऑप्शन है आप अपने फेवरेट लोगों को अपनी कोई फेवरेट फोटों या कोई भी text पर्सनलाइज्ड करवा के उनको मैजिक मग गिफ्ट कर सकते हैं। (Image Credit: DIY Baazar)