Kajal: लड़कियों को काजल लगाते समय रखना चाहिए इन बातों का ध्यान

मेकअप करना आज कल किसे नही पसंद होता। लड़कियां अपनी आँखों को सुन्दर और खूबसूरत दिखाने के लिए काजल का इस्तेमाल करती हैं। मार्केट में आज-कल कई प्रकार के मेकअप उपलब्ध होते हैं। लेकिन काजल लगाते समय इन बातों का ध्यान रखना बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है।(Image Credit-Printrest)

छोटे स्ट्रोक्स में लगाएं

लगातार लाइन खींचने के बजाय, पलकों की लाइन पर छोटे, छोटे स्ट्रोक्स में काजल लगाएं। इस तरीके से काजल लगाने से कंट्रोल बेहतर रहता है और आप धीरे-धीरे इंटेंसिटी बढ़ा सकती हैं।(Image Credit-Flipkart)

अच्छी क्वॉलिटी वाला काजल चुनें

अच्छी क्वॉलिटी वाला काजल पेंसिल या जेल लाइनर में यूज़ करें जो आपकी प्रायोरिटीज के हिसाब से सटीक हो और आपकी आँखों में जलन पैदा न करे। ऐसे प्रॉडक्ट्स की ढूंढे जिनसे दाग न हों और लंबे समय तक चलने वाले हों।(Image Credit-Printrest)

पेंसिल को तेज करें

यदि आप पेंसिल काजल का यूज़ कर रही हैं, तो इसे लगाने से पहले इसे ठीक से शार्प कर लें। इससे आपको एप्लिकेशन के दौरान अच्छी लाइन्स बनाने में और भी बेटर कंट्रोल की मिलेगा।(Image Credit-English Jagran)

काजल को सेट करें

पूरे दिन स्पॉट्स या दाग लगने से बचाने के लिए, ऊपर से मैचिंग आईशैडो या ट्रांसलूसेंट पाउडर लगाकर अपने काजल को सेट करें। यह काजल को उसकी जगह पर लॉक करने में हेल्पफुल होता है।(Image Credit-Big Basket)

ठीक से हटाएं

दिन के अंत में, किसी हल्के मेकअप रिमूवर या क्लींजिंग ऑयल का यूज़ करके अपने काजल को अच्छी तरह से हटाएं। यह आपके आंख के आसपास के एरिया को क्लीन रखने में हेल्प करता है और किसी भी तरह की आंख की जलन को रोकता है।(Image Credit-JioMart)

वॉटरलाइन पर लगाने से बचें

वॉटरलाइन (आपकी पलकों के अंदरूनी किनारे) पर काजल लगाने से दाग लग सकते हैं और आंखों में जलन हो सकती है। बजाए इसके, एक अच्छे लुक के लिए काजल को लैश लाइन के जितना पास हो सके लगाएं।(Image Credit-Printrest)