होठों को सॉफ्ट बनाने के लिए घर पर तैयार करें यह लिप स्क्रब

अपने होठों को सॉफ्ट और शाइनी बनाने के लिए आप बहुत सी अलग तरह की स्क्रब का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप इन सभी स्क्रब को घर में बना सकतें है। तो आइये जानते हैं कैसे बना सकते हैं आप यह स्क्रब(Image Credit : Pretty Simple Ideas)

Coconut And Honey Lip Scrub

आप नारियल के तेल में शहद और ब्राउन शुगर डाल कर अपने होठों के लिए स्क्रब बना कर अपने होठों पर लगा सकते हैं तो आपके होठ नरम रहेंगे। (Image Credit : Grateful)

Coffee And Honey Lip Scrub nd

कॉफी और शहद को मिला कर आप होठों के लिए स्क्रब बना सकते हैं इससे आपके होठ मुलायम रहेंगे और नरम भी रहेंगे। (Image Credit : Grateful)

Shea Butter Sugar Scrub

शिया बटर और चीनी को मिला कर पेस्ट तैयार करें और इसे अपने होठों पर लगा लें इससे आपके होठ कभी नही सूखेंगे और मुलायन भी रहेंगे। (Image Credit : Happiness Is Homemade)

Brown Sugar And Honey Lip Scrub

ब्राउन शुगर में शहद मिला कर एक पेस्ट तैयार करें और फिर इसे अपने होठों पर लगाएं ऐसा करने से आपके होठ कभी भी नही सूखेंगे और गुलाबी दिखेंगे। (Image Credit : Eco Living Mama)

Lemon Lip Scrub

नींबू और चीनी को मिला कर आप होठों के लिए स्क्रब बना सकते हैं इससे आपके होठों में सर्कुलेशन बढ़ेगा और होठ मुलायम भी होंगे। (Image Credit : A Pumpkin And A Princess)