घरेलू उपाय से करें विंटर ड्राइनेस को दूर

सर्दियों के समय हम सब ड्राई त्वचा, सर्दी जुकाम और बुखार जैसी चीजों का शिकार हो जाते हैं इन सबसे बचने के लिए कुछ खास चीजों का ख्याल रखना जरूरी है, इसके बारे में आज हम इस वेब स्टोरी में आपको बताएंगे कि किस प्रकार से आप कुछ घरेलू उपाय करके खुद को विंटर ड्राइनेस से बचा सकते हैं (image credit - Pinterest)

हनी मास्क

आप चाहे तो अपने फेस पर हनी से मास्क बनाकर भी लगा सकते हैं जिस मास्क को अप्लाई करने के बाद आपको एक सॉफ्ट स्किन मिल सकती है और विंटर ड्राईनेस से भी बच सकते हैं (image credit - Pinterest)

हाइड्रेशन

मौसम चाहे सर्दी का हो या गर्मी का बॉडी को हाइड्रेट रखना बहुत ज्यादा जरूरी होता है जो बॉडी को केवल बाहर से ही नहीं अंदर से भी हाइड्रेट रखती है इसमें केवल पानी नहीं बहुत से हर्बल टी भी हमारी मदद कर सकते हैं जिन्हें अपना कर हम अपनी बॉडी को और भी स्वस्थ बना सकते हैं (image credit - Pinterest)

कोकोनट ऑयल

ऐसे नेचुरल ऑयल का इस्तेमाल करें जो आपकी बॉडी को मॉइश्चराइज करता है आपने अपनी बॉडी पर डायरेक्ट भी लगा सकते हैं और नहाने वाले पानी में भी इसे डालकर इसका प्रयोग कर सकते हैं जो कि आपका ड्राई स्किन से आपको बचाएगा (image credit - Freepik)

अवॉइड हॉट वॉटर

हम सर्दियों के समय गर्म पानी से नहाना पसंद करते हैं पर पानी जितना गर्म होगा वह हमारी स्किन को उतना ही ड्राई बनाता है इसलिए कोशिश करें कि आप गुनगुने पानी से नहाना शुरू करें (image credit - eating well)

एलोवेरा जेल

एलोवेरा में एंटी इन्फ्लेमेटरी प्रॉपर्टीज होती हैं इसलिए आप एलोवेरा जेल को अपनी स्क्रीन पर एक स्मूथ और हेड स्किन पाने के लिए लगा सकते हैं जो विंटर के समय आपके ड्राइनेस को दूर रखेंगे (image credit - be beautiful)