गर्दन के रंग को साफ करने के लिए घरेलू उपाय

चेहरे के और गर्दन की त्वचा का रंग जब अलग नजर आने लगता है, तो वह दिखने में बहुत गंदे लगते है और शर्मिंदगी भी महसूस्ब होने लगती है। गर्मियों में पसीने के वजह से जब गर्दन पर गंदगी जमने लगती है। (Image Credit : Zee News)

Neck

तो वहां त्वचा काली पड़ जाती है। ऐसे में गर्दन का रंग साफ करने के लिए कुछ घरेलू उपचार को अपनाए। आइए जानते हैं कुछ घरेलू नुस्खे को। (Image Credit : Onlymyhealth)

Baking Soda

बेकिंग सोडा आपके गर्दन के कालेपन को दूर करने में बहुत सहायक है। इसे ब्लीचिंग एजेंट्स भी कहा जाता है। आप इसका पेस्ट बनाकर अपने गर्दन में लगा सकते है। इससे आपके गर्दन पूरा साफ हो जायेंगे। (Image Credit : HICAPS Mktg.Corp.)

Raw Milk

कच्चे दूध लगाएं अपने गर्दन पर। इसमें ब्लीचिंग प्रॉपर्टी पाई जाती है। और यह गर्दन के रंग को पूरे साफ कर सकती है। इसलिए इसे अपने गर्दन में लगाकर सूखने दे फिर स्क्रब करके अपने गर्दन को साफ करें। (Image Credit : TOI)

Turmeric And Besan

हल्दी और बेसन का पेस्ट बनाएं और फिर उसे अपने गर्दन पर लगाएं। इसे आप ऐसे बना सकते है आधा चम्मच हल्दी में दो चम्मच बेसन के साथ नींबू का रस और दूध को मिलाकर पेस्ट बनाएं और फिर इसे अपने गर्दन पर लगाएं। (Image Credit : Adobe Stock)

Potato Juice

आलू का रस लगाएं। आलू में ब्लीचिंग की मात्रा पाए जाते हैं जो स्किन की टैनिंग को दूर करते है। आलू के रस को छानकर अपनी गर्दन पर लगाएं। (Image Credit : The National Digest)

Curd

दही में अच्छे सोत्र पाए जाते हैं और इसमें प्राकृतिक एंजाइम भी होते हैं। इसे नींबू के साथ मिलाकर अपने स्किन पर लगाने से स्किन की टोन को हल्का कर देते हैं। इसलिए इसका पेस्ट बनाकर अपने गर्दन पर लगाएं। (Image Credit : Archana's Kitchen)