Self Exploration Tips: अपने अंदर की खोज कैसे करें?

हम बाहर से कितने सरल दिखाई देते हैं लेकिन हमारा अंदर उतना ही ज्यादा गहरा होता है। जब हम खुद को एक व्यक्ति के रूप में जानने लग जाते हैं कि हम भीतर से कैसे हैं तो उसे हम सेल्फ एक्सप्लोरेशन कहते हैं। आइये इसके बारे में जानते हैं- (Image Credit: Unsplash)

Mindfulness

माइंडफूलनेस टेक्निक्स जैसे योग, मेडिटेशन और ब्रीदिंग टेक्निक से आप खुद को भीतर से जानने लग जाते हैं। इससे आपको अपने अंदर क्या चल रहा है, उसके बारे में पता चलता है।(Image Credit: Unsplash)

Journal

जब आप अपने विचारों को लिखने लग जाते हैं या उन्हें जनरल करने करना शुरू कर देते हैं तब आपकी अपने बारे में समझ ज्यादा बढ़ने लग जाती है।(Image Credit: Unsplash)

Make Mistakes

गलतियां करने से मतलब है कि आप ज्यादा से ज्यादा चीजों में पार्टिसिपेट करें। इससे आपको खुद के बारे में ही ज्यादा पता लगेगा कि आपको क्या अच्छा लगता है और क्या नहीं। (Image Credit: Unsplash)

Self Talk

सेल्फ टाॅक कॉन्सेप्ट हमारे समाज में काफी अंडररेटेड है लेकिन जितनी समझ खुद से बातें करने से हमें मिलती है, उतनी शायद हम दूसरों से बात करके नहीं डेवलप कर सकते। (Image Credit: Unsplash)

Step Out Of Comfort Zone

जब तक आप अपनी शैल से बाहर नहीं निकलेंगे तब तक आप खुद को नहीं जान पाएंगे। आप जितना खुद को अनकंफरटेबल सिचुएशंस में डालेंगे, उतना ही आप अपनी पोटेंशियल के बारे में जान पाएंगे। (Image Credit: Unsplash)

Take a Time

सेल्फ एक्सप्लोरेशन एक दिन का काम नहीं है। इसमें आपको काफी समय चाहिए होता है। इसलिए आप जल्दी मत करें और खुद को समय दे। (Image Credit: Unsplash)

Therapist

कई बार हमें इस बात का पता नहीं लगता है कि कैसे हम शुरुआत करें और कैसे खुद को एक्सप्लोर करना शुरू करें। ऐसे में थैरेपिस्ट आपको शुरुआती ही रास्ता दिखा सकता है। (Image Credit: Unsplash)