पचास के बाद भी ऐसे रह सकते हैं स्टाइलिश

हमारे समाज में स्टाइल शब्द सुनते ही युवा लोगों की तस्वीर सामने आ जाती है। यह रूढ़िवादी सोच है कि पचास के बाद आप स्टाइलिश नहीं रह सकते हैं या फिर फैशन को फॉलो नहीं कर सकते। आइये जानते हैं पचास के बाद कैसे रह सकते हैं स्टाइलिश-(Image Credit: Pinterest)

Wear right undergarments & Never Afraid of Swimsuits

अक्सर पचास की उम्र के बाद महिलाएं अपने अंडरगारमेंट्स पर ध्यान देना बंद कर देती हैं। सही साइज और शेप की ब्रा आपकी बॉडी लैंग्वेज पर गहरा असर डालती है इसलिए अंडरगारमेंट्स का चुनाव सोच समझकर करें। समाज के तानों और बॉडी शेमिंग के डर से स्विम सूट/शॉर्ट्स पहनने से मत झिझकें।(Image Credit: Pinterest).

Do Experiment With Colors

हमारे समाज में यह धारणा आम है कि अधखड़ उम्र की औरतों को फीके रंग के कपडे पहनने चाहिए लेकिन सच यह है कि ग्रे हेयर्स वाली औरतों को चटकीले रंग बहुत सूट करते हैं। (Image Credit: Pinterest).

Add Jeans And tops to your Wardrobe

जींस और टॉप्स कैजुअल ड्रेसेस में शुमार हैं। घूमने जाना हो या फिर मार्किट में शॉपिंग, जींस टॉप आपको कम्फर्ट देने के साथ -साथ स्टाइलिश भी बनाते हैं। (Image Credit: Pinterest)

Wear sleeveless Blouse With saree

एक उम्र के बाद महिलाएं साड़ी के साथ स्लीवलेस ब्लाउज पहनना बंद कर देती हैं लेकिन इसमें कोई शर्म वाली बात नहीं है। आप किसी भी उम्र में स्लीवलेस ब्लाउज या ट्रांसपेरेंट साड़ी पहन सकती हैं।(Image Credit: Pinterest)

Bag, Footwear & Jewelry Should Be According To Dress & Occasion

आपका बैग, गहनों का कलेक्शन ऐसा होना चाहिए कि अलग-अलग मौके या मौसम के हिसाब से आप किसी भी ड्रेस के सूटेबल कॉम्बिनेशन बना सकें। नाक, कान या नाभि पियर्सिंग कर उसमें रिंग आदि डालकर बोल्ड और स्टाइलिश स्टेटमेंट दे सकती हैं। (Image Credit: Pinterest)