आसपास की सफाई मेंटल हेल्थ को कैसे प्रभावित करती है?

मेंटल हेल्थ को बहुत सारे पहलू प्रभावित करते हैं जिसमें से एक साथ सफाई भी है। अगर आपका आपके आसपास सफाई है और सभी चीज अपनी जगह पर हैं तो इससे पॉजिटिव माहौल पैदा होगा और आपका मूड भी बूस्ट होगा तो चलिए जानते हैं कि कैसे सफाई आपकी मेंटल हेल्थ को प्रभावित करती है-(Image Credit: Freepik)

Reduce Stress

स्ट्रेस आज के समय में बहुत ही आम है और जब आपके पास चीजें ऑर्गेनाइज नहीं होती है तो हर जगह सामान बिखरा पड़ा हुआ होता है तभी आपको स्ट्रेस होता है। लेकिन साफ सफाई से यह कम हो सकता है। (Image Credit: Freepik)

Boost Mood

आप खुद सोच कर देखिए जब आपकी बेडशीट्स क्लीन है, हर चीज़ अपनी जगह पर है और आपको अच्छी स्मेल आ रही है तो अपने आप यह माहौल मूड बूस्ट करता है।(Image Credit: Freepik)

Improve Focus

जब आप बिखरी हुई जगह पर बैठकर काम करते तो आपका ध्यान बार-बार उन चीजों के ऊपर जाता रहता है। वहीं अगर आपके आसपास सफाई है तो आपका फॉक्स भी बढ़ता है। (Image Credit: Freepik)

Quality Sleep

जब आप बिल्कुल साफ-सुथरे माहौल में होते हैं तब आपको नींद भी अच्छी होती है क्योंकि आपका मूड अच्छा होता है और आप बिल्कुल रिलैक्स महसूस करते हैं।(Image Credit: Freepik)

Less Procrastination

जब आप घर की साफ सफाई को प्राथमिकता देते हैं तो इससे आपको प्रोक्रेस्टिनेशन भी नहीं होती है। आप चीजों को डिले नहीं करते हैं और आसपास का माहौल ऐसा होता है जो आपको काम करने के लिए प्रोत्साहित करता है।(Image Credit: Freepik)

Mindfulness

साफ सफाई और ऑर्गेनाइज्ड घर में माइंडफूलनेस को भी बढ़ावा मिलता है। आप बहुत ही शांत महसूस करते हैं जिस कारण आपका ध्यान मेडिटेशन की तरफ भी जाता है।(Image Credit: Freepik)

Increase Productivity

साफ सफाई करने से आपको चीज ढूंढने में मुश्किल नहीं होती है और जो चीज जरूर नहीं है, उसे आप डिस्कार्ड भी कर देते हैं। इससे भी आपकी प्रोडक्टिविटी बढ़ती है। (Image Credit: Freepik)