Skincare: फेशियल स्टीमिंग से होगी आपकी स्किन बेहतर

हैल्दी और हाइड्रेटेड स्किन पाने के लिए आप रोजाना फेशियल स्ट्रीमिंग कर सकते हैं। स्टीम करने के अनेकों फायदे हैं यह आपकी स्किन को हाइड्रेशन देता है और आपकी स्किन में मौजूद डस्ट पार्टिकल्स को रिमूव करके स्किन को क्लीन करने में मदद करता है।(Image Credits: Freepik)

Hydration

फेस स्टीमिंग से आपकी स्क्रीन से डस्त, धूल, तेल रिमूव होता है जिससे आपकी स्किन क्लीन हो जाती है। स्ट्रीमिंग आपकी स्किन को हाइड्रेटेड रखता है। स्किन का हैल्दी रहने के लिए हाइड्रेटेड रहना बेहद आवश्यक है और इसीलिए फेस स्टीमिंग आपके हाइड्रेशन लेवल को मेंटेन रखने में मदद करता है। (Image Credits: Freepik)

Relaxation

फेशियल स्टीमिंग करने से आपकी स्किन से एक्सेस तेल, धूल, मिट्टी, यह सारे डस्ट पार्टिकल्स क्लीन हो जाते हैं और आपकी स्किन रिलैक्स्ड और स्ट्रेस रिलीफ फील करती है। स्ट्रीमिंग करने से आपकी स्क्रीन का हाइड्रेशन लेवल बेहतर होता है और आप शांत महसूस करते हैं। ( Image Credits: Freepik)

Cleanses Skin

फेशियल स्टीमिंग करने से आपकी स्किन को अनेकों फायदे होते हैं। स्टीम करने से आपकी स्किन की पोर्स ओपन होते हैं जिससे स्क्रीन में मौजूद डस्ट, पॉल्यूशन, धूल और तेल साफ होता है इसके पश्चात आपकी स्किन क्लीन हो जाती है। (Image Credits: Freepik)

Improves Blood Circulation

रोजाना फेशियल स्टीमिंग करने से आपकी स्किन को पर्याप्त मात्रा में मॉइश्चर प्राप्त होता है जिससे आपकी स्किन का हाइड्रेशन लेवल बैलेंस रहता है। खास तौर पर जिन लोगों की स्किन ड्राई और रफ है उनके लिए फेशियल स्टीमिंग काफी फायदेमंद हो सकती है। ( Image Credits: Freepik)

Disclaimer

इस प्लेटफॉर्म पर मौजूद जानकारी केवल आपकी जानकारी के लिए है। हमेशा चिकित्सा या स्वास्थ्य संबंधी निर्णय लेने से पहले किसी एक्सपर्ट से सलाह लें। (Image Credit: Freepik)