बारिश के दिनों में ड्रेसिंग स्टाइल कैसे करें महिलाएं
बरसात के दिनों में ड्रेसिंग करना बहुत मुश्किल हो जाता है। ऐसे में समझ नहीं आता है कि आप क्या पहने और क्या नहीं। आईए जानते हैं कि कैसे आप ड्रेस स्टाइल कर सकते हैं- (Image Credit: Freepik)
बरसात के दिनों में ड्रेसिंग करना बहुत मुश्किल हो जाता है। ऐसे में समझ नहीं आता है कि आप क्या पहने और क्या नहीं। आईए जानते हैं कि कैसे आप ड्रेस स्टाइल कर सकते हैं- (Image Credit: Freepik)
मानसून के दिनों में टैन की इतनी चिंता नहीं होती है। इसलिए आप शॉर्ट ड्रेस का आनंद उठा सकते हैं। ऐसे में आपको अच्छा महसूस भी होगा।(Image Credit: Freepik)
आपको खुले और हवादार फैब्रिक का इस्तेमाल करना चाहिए जैसे कॉटन, लिनन और नायलॉन। इसके साथ ही आपको डेलिकेट फैब्रिक को अवॉइड करना चाहिए।(Image Credit: Freepik)
आपको हल्के कपड़े पहनने चाहिए क्योंकि अगर आप बारिश में भीग भी जाए तो जल्दी सूख जाए। इसमें आप कंफर्टेबल भी रहेंगे।(Image Credit: Freepik)
बारिश के दिनों में फिसलन का भी डर रहता है। इससे आपको चोट भी लग सकती है और आपके कपड़े भी खराब हो सकते हैं। इसलिए आपको फुटवियर का खास ध्यान रखना चाहिए।(Image Credit: Freepik)
आपको ज्यादा भड़कीले कपड़े और एक्सेसरीज का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इन दिनों आपको सिंपल क्लॉथिंग ही करनी चाहिए। ऐसे में आपको कुछ खराब होने का भी डर नहीं रहेगा।(Image Credit: Freepik)
बारिश में भी आपकी सेहत को भी नुकसान पहुंच सकता है। इसलिए हमेशा वाटरप्रूफ लेयर अपने पास रखे जैसे रेनकोट जिसे आप अपनी क्लॉथिंग के ऊपर शामिल कर सके।(Image Credit: Freepik)
आप ज्यादा हल्के रंग के कपड़े बारिश के दिन में मत पहने जैसे सफेद रंग की ड्रेस। इसके गंदे होने का डर ज्यादा रहता है क्योंकि बारिश में हर जगह बहुत ही पानी होता है। (Image Credit: Freepik)
{{ primary_category.name }}