बारिश के दिनों में ड्रेसिंग स्टाइल कैसे करें महिलाएं

बरसात के दिनों में ड्रेसिंग करना बहुत मुश्किल हो जाता है। ऐसे में समझ नहीं आता है कि आप क्या पहने और क्या नहीं। आईए जानते हैं कि कैसे आप ड्रेस स्टाइल कर सकते हैं- (Image Credit: Freepik)

Go For Short Dresses

मानसून के दिनों में टैन की इतनी चिंता नहीं होती है। इसलिए आप शॉर्ट ड्रेस का आनंद उठा सकते हैं। ऐसे में आपको अच्छा महसूस भी होगा।(Image Credit: Freepik)

Choose Breathable Fabrics

आपको खुले और हवादार फैब्रिक का इस्तेमाल करना चाहिए जैसे कॉटन, लिनन और नायलॉन। इसके साथ ही आपको डेलिकेट फैब्रिक को अवॉइड करना चाहिए।(Image Credit: Freepik)

Lightweight Clothes

आपको हल्के कपड़े पहनने चाहिए क्योंकि अगर आप बारिश में भीग भी जाए तो जल्दी सूख जाए। इसमें आप कंफर्टेबल भी रहेंगे।(Image Credit: Freepik)

Non-slippery Footwear

बारिश के दिनों में फिसलन का भी डर रहता है। इससे आपको चोट भी लग सकती है और आपके कपड़े भी खराब हो सकते हैं। इसलिए आपको फुटवियर का खास ध्यान रखना चाहिए।(Image Credit: Freepik)

Simple Clothing

आपको ज्यादा भड़कीले कपड़े और एक्सेसरीज का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इन दिनों आपको सिंपल क्लॉथिंग ही करनी चाहिए। ऐसे में आपको कुछ खराब होने का भी डर नहीं रहेगा।(Image Credit: Freepik)

Include Waterproof Layer

बारिश में भी आपकी सेहत को भी नुकसान पहुंच सकता है। इसलिए हमेशा वाटरप्रूफ लेयर अपने पास रखे जैसे रेनकोट जिसे आप अपनी क्लॉथिंग के ऊपर शामिल कर सके।(Image Credit: Freepik)

Don't Wear light Color

आप ज्यादा हल्के रंग के कपड़े बारिश के दिन में मत पहने जैसे सफेद रंग की ड्रेस। इसके गंदे होने का डर ज्यादा रहता है क्योंकि बारिश में हर जगह बहुत ही पानी होता है। (Image Credit: Freepik)