अपनी बॉडी के साथ कनेक्शन कैसे बनाएं?

भागदौड भरी जिंदगी में हम अपनी बॉडी के ऊपर ध्यान ही नहीं देते हैं और उसके साथ कनेक्शन ही नहीं बनाते हैं। आज हम जानेंगे कि कैसे आप अपनी बॉडी के साथ कनेक्शन बना सकते हैं?

Mindfulness

दिनचर्या में एक बार माइंडफूलनेस एक्टिविटीज जैसे मेडिटेशन, योग या फिर ब्रीदिंग टेक्निक्स करना बहुत मददगार हो सकता है।

Listen Your Body

दिन में कुछ समय अपनी बॉडी को सुनें और उसकी जरूरत का ध्यान रखें। इससे आपको अपने बारे में बहुत कुछ पता चलेगा।

Mindful Eating

आजकल के बिजी लाइफस्टाइल में हम अपने खाने-पीने के ऊपर बिल्कुल भी ध्यान नहीं देते हैं। इससे हमारी बॉडी बहुत ज्यादा स्ट्रगल करती है। इसलिए आप माइंडफुल ईटिंग शुरू करें।

Be Grounded

धरती से जुड़े रहना भी आपकी बॉडी के लिए बहुत अच्छा हो सकता है। जब आप ग्राउंड के साथ कनेक्शन बनाएंगे तब आपका माइंड और बॉडी दोनों ही रिलैक्स करेंगे।

Prioritize Rest

आपको अपनी रेस्ट के साथ बिल्कुल भी कंप्रोमाइज नहीं करना चाहिए। अपनी नींद को पूरा करें और थकावट होने पर काम मत करें।

Playful Activities

लाइफ में खुशी को ढूंढना ही पड़ता है। इसके लिए कोई खास मौका नहीं आता है। आप ऐसी एक्टिविटीज कर सकते हैं जिन्हें करने से आपको खुशी मिलती है।

Physical Activity

फिजिकल एक्टिविटीज जैसे एक्सरसाइज, वॉकिंग, स्विमिंग और साइकलिंग आपको अपनी बॉडी से कनेक्ट कर सकते हैं क्योंकि इससे आपका फॉक्स सिर्फ अपनी बॉडी पर होता है।