क्या आप भी Indiscipline के शिकार, अपनाएं ये तरीके

लाइफ में मोटिवेशन से ज्यादा डिसिप्लिन की जरूरत होती है। इससे इससे हमारा खुद पर एक नियंत्रण रहता है और लाइफ में आगे बढ़ाने के लिए इसका होना जरूरी है। आईए जानते हैं कि इसे अपने जीवन में कैसे लाया जा सकता है- (Image Credit: Freepik)

अनुशासनहीनता का कारण ढूँढे

आपको इस बात का कारण ढूँढना होगा कि क्यों आपसे अनुशासन फॉलो नहीं हो रहा है। इसका पता लगने पर आपकी आधी समस्या सुलझ जाएगी।(Image Credit: Freepik)

खुद पर नियंत्रण रखें

डिसिप्लिन फॉलो करने के लिए आपका खुद के ऊपर नियंत्रण होना बहुत जरूरी है। आपको खुद को यह समझना होगा कि मुझे वो करना है जो मेरे लिए जरूरी है बल्कि वो नहीं जो मेरा मन करता है।(Image Credit: Freepik)

खुद को रिवार्ड दें

जितना भी आप एक दिन में या एक हफ्ते में डिसिप्लिन को फॉलो कर रहे हैं, उसके लिए खुद को रिवॉर्ड दें। इससे आपको आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी।(Image Credit: Freepik)

चैलेंज के साथ डील करें

जब भी हम कोई भी काम शुरू करते हैं तो चैलेंज आते ही हैं। ऐसे में उनके साथ डील करना बहुत जरूरी है। आप उनसे डर कर भागें मत।(Image Credit: Freepik)

खुद के लिए उदहारण सेट करें

आप अपने लिए एक उदाहरण सेट करें जिसे देखकर आपको मोटिवेशन मिले कि मुझे भी ऐसे ही डिसिप्लिन को फॉलो करना है।(Image Credit: Freepik)

किसी से सपोर्ट मांगे

अपनी जर्नी में उन लोगों का साथ जरूर लें जो आपकी वैल्यू करते हैं और आपको हमेशा आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।(Image Credit: Freepik)

खुद के लिए जिम्मेदार रहें

आपको अपनी जिम्मेदारी खुद उठानी होगी। आप कुछ नहीं कर रहे तो इसका दोष आप हालातों के उपर या फिर दूसरे लोगों पर नहीं लगा सकते हैं।(Image Credit: Freepik)