Rejection से डील करने के लिए अपनाएं ये टिप्स
जिंदगी में रिजेक्शन का होना भी बहुत जरूरी है इससे आप बहुत कुछ सीखते हैं लेकिन इसे स्वीकार करना बहुत मुश्किल हो जाता है। आईए जानते हैं कि इसके साथ आप कैसे डील कर सकते हैं- (Image Credit: Freepik)
जिंदगी में रिजेक्शन का होना भी बहुत जरूरी है इससे आप बहुत कुछ सीखते हैं लेकिन इसे स्वीकार करना बहुत मुश्किल हो जाता है। आईए जानते हैं कि इसके साथ आप कैसे डील कर सकते हैं- (Image Credit: Freepik)
आप उस समय जो भी महसूस कर रहे हैं, उसे स्वीकार कीजिए। खुद के ऊपर खुश रहने का दबाव मत डालिए और अपनी भावनाओं को रिलीज होने दे। (Image Credit: Freepik)
अपना नजरिया बदले। अगर आप रिजेक्शन को एक। लर्निंग की तरह लेंगे तब आपको इतना बुरा नहीं लगेगा इससे आपका माइंडसेट ग्रो करेगा। (Image Credit: Freepik)
मेहनत करना आपके हाथ में होता है लेकिन नतीजा बिल्कुल भी नहीं तो इसलिए आप उन बातों पर ध्यान दें जो आपके हाथ में है या जिन्हें आप कंट्रोल कर सकते हैं। (Image Credit: Freepik)
अगर आप रिजेक्शन के बारे में किसी दूसरे से बात करेंगे तभी आपका मन हल्का हो सकता है। इससे आपको एक नया नजरिया भी मिल सकता है। (Image Credit: Freepik)
रिजेक्शन मिलने से आपकी वैल्यू या वर्थ तय नहीं होती है। आप खुद को रिजेक्शन की तराजू में मत तोल कर देखें। कई बार हम सही जगह पर नहीं होते हैं या फिर हमें अभी सीखने की जरूरत होती है।(Image Credit: Freepik)
खुद के साथ कांइड रहना बहुत जरूरी है। अपने आपके साथ प्यार करें और अब खुद को रिलैक्स करें। लोगों के ओपिनियन के ऊपर मत ध्यान दें।(Image Credit: Freepik)
रिजेक्शन के बाद कभी भी हौसला मत छोड़े बल्कि आप ज्यादा मेहनत करें और देखें कि आप खुद में क्या बदलाव कर सकते हैं और आसपास की स्थिति को भी एनालाइज करें।(Image Credit: Freepik)
{{ primary_category.name }}