मानसून में ऑयली स्किन से कैसे छुटकारा पाएं

मानसून के सीजन में ह्यूमिडिटी बढ़ जाती है जिसके कारण की हमारी त्वचा ऑयली हो जाती है और त्वचा के ऑयली होने के कारण स्किन में प्रॉबलम होने लग जाती है तो आइए जानते है की मानसून में ऑयली स्किन से हम कैसे बच सकते है। (Image Credit : Clean and Clear Indian)

Exfoliate Your Skin

मानसून में अगर आप स्किन एक्सफोलिएट करते है तो इससे आपके त्वचा में बारिश के मौसम में आई हुई नमी कम होती है और यह स्किन के पोर्स को ओपन करता है जो की ऑयली स्किन होने के कारण बंद हो जाती है क्योंकि इसमें डेड स्किन सेल्स जमा हो जाते है। (Image Credit : The Sun )

Washing Your Face With Hot Water

बारिश के मौसम में अगर आपकी स्किन ऑयली हो जाती है तो गर्म पानी से अपना फेस धोए क्योंकि गर्म पानी से आपके चेहरे से एक्सेस ऑयल निकाल कर आपके फेस को ऑयली नही बनने देता है। (Image Credit : The Indian Express)

Clean Your Skin Daily

एक दिन में कम से कम तो दो बार तो जरूर से जरूर अपना फेस वॉश करे जिससे की आपकी त्वचा साफ रहेगी और त्वचा आपकी ऑयली भी नही होगी तो बारिश के मौसम में फेस को क्लीन करते रहें। (Image Credit : iStock)

Face Packs

मानसून में स्किन ऑयली हो जाती है और फेस पैक स्किन को ऑयली होने नही देता है तो मानसून में आपको अलग अलग प्रकार के फेस पैक का यूज करना चाहिए जिससे की आपका स्किन ऑयली नही होगा । (Image Credit : Tweak India)

Avoid Makeup

क्योंकि मानसून में स्किन ऑयली हो जाता है तो हमें मेकअप करना अवॉइड करना चाहिए क्योंकि आपकी स्किन ऑयली हो जाती है जिससे की मेकअप करने के बाद आपके स्किन पे एक्ने यह पिंपल्स भी निकल सकता है। (Image Credit : Times Of India )