लंबे और मजबूत नाखून के लिए नेचुरल उपाय

सभी लड़कियों को लंबे और स्ट्रॉन्ग नाखून चाहिए होते हैं अक्सर नाखून लंबे करने पर नाखून कमजोर हो जाते हैं और जल्दी से और आसानी से टूटने लग जाते हैं। तो आइये जानते हैं नाखून को मजबूत और लंबा नेचुरली कैसे करें।(Image Credit : Refinery29)

Garlic Oil

माना जाता है कि लहसुन के तेल को अगर नाखून की मास्क के तौरपर इस्तेमाल करें तो यह नाखून का ग्रोथ बढ़ाता है जिससे कि नाखून लंबे हो जाते हैं और उनका ग्रोथ तेजी से होता है। (Image Credit : A Beautiful Plate )

Coconut Oil

नारियल के तेल से अगर आप रोज रात को अपने नाखूनों की मसाज करेगी तो इससे आपके नाखून लंबे और मजबूत हो जाएंगे और आपके नाखून हेल्थी रहेंगे(Image Credit : IndiaMART)

Lemon Juice

नींबू के रस से भी आपके नाखून लंबे और मजबूत दोनो हो जाते है तो नींबू के रस को नाखूनों में लगाए और देखे कितनी जल्दी आपके नाखून बढ़ जाते हैं। (Image Credit : Healthline)

Biotin

बायोटिन एक ऐसा पदार्थ है जिससे कि हमारे बाल और नाखून दोनो ही मजबूत होते हैं तो बायोटिन से भरा खाना जरूर खाएं जैसे कि मशरूम और केला। (Image Credit : Veg Recipes With Vaishali)

Orange Juice

नारंगी के रस से भी आपके नाखून मजबूत और लंबे होते हैं और साथ ही साथ यह इन्फेक्शन वाले बैक्टीरिया को मारता भी है तो लंबे नाखून के लिए नारंगी के रस की मदद लें। (Image Credit : Foodviva.com)