रिजेक्शन को कैसे करें हैंडल
रिजेक्शन सभी लोग न तो हैंडल कर पाते हैं और न ही वो रिजेक्शन ले पाते हैं। रिजेक्शन को एक्सेप्ट करना कई बार कई लोगों के लिए बहुत मुश्किल हो सकता है। तो आइये जानते हैं कैसे करें रिजेक्शन का सामना-(Image Credit : Dice)
रिजेक्शन सभी लोग न तो हैंडल कर पाते हैं और न ही वो रिजेक्शन ले पाते हैं। रिजेक्शन को एक्सेप्ट करना कई बार कई लोगों के लिए बहुत मुश्किल हो सकता है। तो आइये जानते हैं कैसे करें रिजेक्शन का सामना-(Image Credit : Dice)
यह समझिए कि आपका गुस्सा होना या फिर मायूस होना जायज है तो अपने इमोशंस को कंट्रोल न करें और रिजेक्शन और इमोशंस दोनो को फेस करें। (Image Credit : University Of Hawaii)
रिजेक्शन कभी न कभी जीवन में सबको फेस करना पड़ता है क्योंकि ऐसा जरूरी नहीं है कि हर बार आपको लोग पसंद करें यह काम के काबिल समझें तो रिजेक्ट हो गए हों तो शर्मिंदा न हों। (Image Credit : The HR Digest)
किसी भरोसेमंद यह जो आप से क्लोज है उस लोग से बात करें और उनको बताएं कि आप कैसा फील कर रहे हैं बात शेयर करने से आपका मन हल्का होगा। (Image Credit : Small Business Rainmaker)
ऐसे जरूरी नहीं है कि जैसा आप सोचें सभी वैसा ही सोचें दूसरों की सोंच आपसे मेल नहीं खा सकती हैं। तो उस इंसान को ब्लेम न करें जिसने आपको रिजेक्ट किया। (Image Credit : Business Management Daily)
कभी भी रिजेक्शन को नेगेटिव तरीके से न लें यह सोचें कि अब आप और अच्छा करेंगे और इस बार अपना बेस्ट देंगे और अपनी तरफ से कड़ा प्रयास करेंगे। (Image Credit : Career Addict)
{{ primary_category.name }}