Self Control बढ़ाने के लिए अपनाएं ये टिप्स

सेल्फ कंट्रोल होना बहुत जरूरी है ताकि आप भावनाओं, विचारों और व्यवहार को मैनेज कर पाएं। यह हमारी पर्सनल ग्रोथ और वेल्बीइंग के लिए बहुत जरूरी है। चलिए जानते हैं कि कैसे सेल्फ कंट्रोल किया जा सकता है?

Self Awareness

सेल्फ कंट्रोल के लिए सेल्फ अवेयरनेस होना बहुत जरूरी है। जब हम खुद के साथ ज्यादा जुड़ना शुरू कर देते हैं तब हम खुद पर भी कंट्रोल कर पाते हैं।

Identify Triggers

आपको अपने ट्रिगर्स की पहचान करनी चाहिए कि किन बातों और भावनाओं के कारण आप अपना कंट्रोल खत्म कर लेते हैं।

Start Small

आपको शुरुआत बिल्कुल छोटी करनी चाहिए। इससे भी आप खुद पर कंट्रोल करना सीख सकते हैं।

Delay Gratification

थोड़े समय की संतुष्टि के लिए बहुत सारे लोग खुद के उपर का कंट्रोल खो देते हैं लेकिन आपको इसके ऊपर ही काम करना है।

Negative Self Talk

खुद के साथ नेगेटिव बातें करना बंद करें। इससे आप पीछे चले जाते हैं। इसलिए शिकायतों को करना बंद करें और काम करना शुरू करें।

Micro Challenge

सेल्फ कंट्रोल करने के लिए आप खुद को छोटे-छोटे चैलेंजिंग टास्क दे सकते हैं। इन्हें पूरा करने से आपके अंदर सेल्फ कंट्रोल डेवलप होना चाहिए।

Supportive Environment

सेल्फ कंट्रोल में सुधार लाने के लिए आप अपने आसपास ऐसा माहौल बनाएं जो आपको सपोर्ट करें।