Heat Wave में स्किन का ध्यान कैसे रखें महिलाएं?

स्किन हमारी बॉडी का सबसे सेंसिटिव पार्ट है। इस तपती हुई गर्मी में इसका ध्यान बहुत जरूरी है। चलिए स्किनकेयर से सम्बन्धित कुछ टिप्स जानते हैं- (Image Credit: Freepik)

Drink Plenty Of Water

इस भीषण गर्मी में स्किन का ध्यान रखने के लिए खूब सारा पानी पीना बहुत जरूरी है। इसके कारण आपकी स्किन अंदर से हाइड्रेट रहेगी।(Image Credit: Freepik)

Apply Sunscreen

इस भीषण गर्मी से बचने के लिए सनस्क्रीन अप्लाई के बिना घर से बाहर मत निकले। आप इसे जरूरत पड़ने पर दोबारा भी अप्लाई कर सकते हैं। (Image Credit: Freepik)

Stay Indoor In Afternoon

दोपहर के समय आपको घर से बाहर निकलने से परहेज करना चाहिए क्योंकि उस समय गर्मी बहुत ज्यादा होती है। इससे आपकी स्किन डैमेज हो सकती है। (Image Credit: Freepik)

Cleanse

इस तपती हुई गर्मी में स्किन को तरोताजा रखने के लिए आप चेहरे को दिन में दो बार क्लींजर से साफ करें। यह आपको UV Rays से प्रोटेक्ट करेगा। (Image Credit: Freepik)

Skin Healing

सनबर्न से राहत पाने के लिए आप ग्रीन टी एक्सट्रैक्ट और ओट्स एक्सट्रैक्ट आदि को इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे इरिटेशन भी कम होगी और आपकी स्किन हील होगी। (Image Credit: Freepik)

Use Hydrating Mask

स्किन में ताजगी लाने के लिए आप हाइड्रेटिंग मास्क भी अप्लाई कर सकते हैं। इससे आपकी स्किन फ्रेश भी फील करेगी और नमी भी मिलेगी। (Image Credit: Freepik)

Home Remedies

गर्मी में स्किन का ध्यान रखने के लिए आप कुछ होम रेमेडीज भी अप्लाई कर सकते हैं जैसे एलोवेरा जेल, खीरा और नारियल का तेल आदि। (Image Credit: Freepik)