कैसे Toxic लोग आपकी ज़िंदगी खराब करते हैं?

हम सब की जिंदगी में टॉक्सिक लोग होते हैं जिन्हें हम खुद से अलग नहीं कर पाते। चलिए जानते हैं कि कैसे यह टॉक्सिक लोग हमारी जिंदगी खराब करते हैं?

Emotional Wellbeing

जब आप टॉक्सिक लोगों के साथ रहना शुरू करते हैं तब आप भावनात्मक रूप से पूरी तरह थक जाते हैं और आपका सेल्फ एस्टीम भी बहुत कम हो जाता है।

Mental Health

टॉक्सिक लोगों के साथ रहने से आपको डिप्रेशन और एंग्जायटी जैसी बीमारियों का सामना करना पड़ता है। आप ट्रामा में भी जा सकते हैं।

Abusive

टॉक्सिक लोगों के साथ रहने से आप abuse का शिकार होते हैं।

Self Centred

टॉक्सिक लोग हमेशा अपने बारे में सोचते हैं। उन्हें दूसरों से कोई फर्क नहीं पड़ता है। इस तरह के लोगों के साथ आप सिर्फ अपनी एनर्जी खर्च करते हैं।

No Boundaries

ऐसे लोगों के साथ कोई बाउंड्रीज नहीं होती है। यह आपकी पर्सनल स्पेस में दखल करते हैं और आपकी वैल्यू नहीं करते।

Selfish

ऐसे लोग आपके कठिन समय में आपका बिल्कुल भी साथ नहीं देते हैं लेकिन अपने कठिन समय में अपेक्षा करते हैं कि आप इनका साथ दें।

Lonliness

टॉक्सिक लोगों के साथ रहने से आपके रिश्ते भी खराब होते हैं और आप अकेलापन महसूस करते हैं।