Laziness: आलस्य से परेशान हैं तो जरूर ट्राई करें ये टिप्स

एक समय पर हम सभी आलस्य की वजह से सच में बहुत ज्यादा परेशान हो जाते हैं हम अपना काम ठीक से नहीं कर पाते हैं और ऐसे में असर हमारे काम और लाइफ पर होता है। जो कि आगे चलकर हमारे लिए समस्या पैदा करता है। आइये जानते हैं आलस्य आये तो क्या करें-(Image Credit-Jagran Josh)

आलस्य के कारणों को समझना

सामान्य कारणों को पहचानें और उन्हें कम करने की पूरी कोशिश करें। इसमें ज्यादा इनफार्मेशन बंद करना, शांत जगह पर काम करना या वेबसाइट ब्लॉकर्स का उपयोग करना हो सकता है।(Image Credit-ArtofLiving)

टाइम मैनेजमेंट टेकनीक पर ध्यान दें

पोमोडोरो तकनीक 25 मिनट तक काम करना, फिर 5 मिनट का ब्रेक लेना जैसी तकनीकें फोकस और प्रोडक्टिविटी में सुधार करने में मदद कर सकती हैं।(Image Credit-Study International)

टाइम डिसाइड करें

कामों को पूरा करने के लिए अपने आप को उचित समय सीमा दें। टाइम नियमित होने से आलस्य से निपटने में मदद मिलती है।(Image Credit-Facile Things)

ब्रेक लें

अपने काम के समय के दौरान आराम करने और तरोताजा होने के लिए छोटे ब्रेक शेड्यूल करना ना भूलें। अधिक काम करने से थकान हो सकती है और प्रोडक्टिविटी में कमी आ सकती है।(Image Credit-Uniacco)

काम को छोटे छोटे भागों में बांटें

बड़े कार्य भारी पड़ सकते हैं और देरी की ओर ले जा सकते हैं। प्रगति को आसान बनाने के लिए उन्हें छोटे छोटे चरणों में बाँट दें।(Image Credit-Unsplash)

अपने कामों की एक लिस्ट बनाएं

अपने कामों को लिखें और उन्हें प्राथमिकता दें। इससे आपको नॉर्मल रहने और जो करने की आवश्यकता है उस पर ध्यान देने में मदद मिलती है।(Image Credit-Unsplash)

अपना प्रोडक्टिव समय खोजें

हर किसी के पास दिन का वह समय होता है जब वे सबसे अधिक प्रोडक्टिव होते हैं। इन समयों के दौरान अपने सबसे महत्वपूर्ण कार्यों को शेड्यूल करने का प्रयास करें।(Image Credit-Unsplash)

ना कहना सीखें

अपने आप को ज्यादा किसी चीज के प्रति समर्पित न करें। एक्स्ट्रा कामों या ज़िम्मेदारियों को ना कहने से बोझ को कम किया जा सकता है।(Image Credit-Unsplash)