जानिए Healing से जुड़ी बातें जो पता होनी चाहिए

लाइफ में शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक सेहत का ध्यान रखने के लिए हीलिंग बहुत जरूरी है। यह एक बार होने वाली प्रक्रिया नहीं है बल्कि एक प्रोसेस है। चलिए इसके बारे में कुछ जरूरी बातें जानते हैं-

Time

हीलिंग की प्रक्रिया में आपके पास टाइम और धैर्य जरूर होना चाहिए क्योंकि इसमें समय लग सकता है।

Connect With Spirituality

हीलिंग की जर्नी में सफल होने के लिए आपको स्पिरिचुअलिटी से जरूर जुड़ना चाहिए जैसे आप प्रार्थना कर सकते हैं या किसी धार्मिक जगह पर जा सकते हैं

Forgiveness

अगर आप खुद को हील करना चाहते हैं तो आपको खुद को और अपने आसपास के लोगों को माफ जरूर करना होगा क्योंकि आप बोझ लेकर कभी भी आगे नहीं बढ़ सकते हैं।

Mindfulness

आपको माइंडफूलनेस एक्टिविटीज के जरिए खुद को शांत करना होगा और मानसिक रूप से स्पष्टता लानी होगी।

Gratitude

हीलिंग की जर्नी में आपको ग्रिटीट्यूड को जरूर अपनाना पड़ेगा। आपको हर उसे चीज के लिए धन्यवाद करना चाहिए जिसने आपको सपोर्ट और खुशी दी है।

Be Kind

अपने साथ काइंड रहना शुरू करें और अपने मन और बॉडी को रिलैक्स रखें।

Physical Health

हीलिंग की जर्नी में अपनी डाइट और हाइड्रेशन का ध्यान रखना भी जरूरी है। अगर आप शारीरिक रूप से फिट होंगे तभी आप भावनात्मक और मानसिक रूप से फिट रह पाएंगे।